भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्रेग चैपल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC) में विराट कोहली कंगारू टीम के खिलाफ काफी रन बना सकते हैं, क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना काफी ज्यादा पसंद है। चैपल के मुताबिक विराट कोहली को मुश्किल परिस्थितियां पसंद आती हैं और ओवल की पिच उनके हिसाब की हो सकती है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया 7 से 11 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला खेलेंगी, जिसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयारियों में जुटी हुई हैं। भारतीय टीम ओवल पहुंच चुकी है और वहां पर सभी खिलाड़ी इस वक्त प्रैक्टिस कर रहे हैं।
विराट कोहली को लेकर ग्रेग चैपल की प्रतिक्रिया
इस बड़े फाइनल मैच से पहले ग्रेग चैपल ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,
विराट कोहली को ऑस्ट्रेलियंस के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है। हमने ऑस्ट्रेलिया में ये देखा है। उनके आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि वो हमारे खिलाफ कितने बेहतरीन रहे हैं। उन्हें मुकाबला करना पसंद है और इससे वो पीछे नहीं हटते हैं। मेरा अनुभव कहता है कि ओवल में काफी बाउंस मिलेगा और ये विराट कोहली को सूट करेगा। आपने कहा कि मौसम सूखा रहेगा और अगर ऐसा हुआ तो ओवल की विकेट ऑस्ट्रेलिया जैसी होगी। ये विराट कोहली को सूट करेगी। अगर वो मानसिक रूप से स्विच ऑन हैं तो रन बनाएंगे। वो एक बहुत ही बेहतरीन प्लेयर हैं और काफी फर्क पैदा कर सकते हैं।
इससे पहले स्टीव स्मिथ ने भी विराट कोहली को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि विराट कोहली लंबे समय से एक सुपरस्टार प्लेयर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें खेलना पसंद है। वो हमेशा हमारे खिलाफ रन बनाते हैं लेकिन उम्मीद है इस हफ्ते हम उन्हें खामोश रख पाएंगे।