भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) अपनी ताबड़तोड़ पारी के लिए जाने जाते थे। गेंदबाज चाहे कोई भी हो सहवाग शॉट लगाने से नहीं डरते थे। हाल ही में भारत के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने भी सहवाग से जुड़ा एक अहम और दिलचस्प खुलासा किया है।
सिडनी मार्निंग हेराल्ड में लिखे अपने कॉलम में ग्रेग चैपल ने वीरेंदर सहवाग को अपनी बेस्ट टेस्ट इलेवन में जगह दी। इसके साथ ही उन्होंने एक मजेदार वाकये का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया,
एक दिन मैंने उन्हें लेग साइड में गेंद डालकर भड़काने की कोशिश की। मैंने गेंदबाजों को उनका ऑफ स्टंप भी टार्गेट करने की सलाह दी। मैंने इसके बाद सहवाग से पूछा कि क्या तुम तेज गेंदबाजों से डर गए हो ? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सहवाग तेज गेंदबाजों से नहीं डरते हैं बल्कि तेज गेंदबाज सहवाग से डरते हैं।
ये भी पढ़ें: यूएई ने पहले वनडे मुकाबले में आयरलैंड को 6 विकेट से हराया, दो बल्लेबाजों ने जड़ा शतक
वीरेंदर सहवाग ने हमेशा ओपनिंग गेंदबाजों के अंदर डर पैदा किया - ग्रेग चैपल
ग्रेग चैपल ने वीरेंदर सहवाग की काफी तारीफ की। उन्होंने वीरेंदर सहवाग को पिछले 60 साल के अपने सबसे एक्साइटिंग टेस्ट इलेवन में जगह दी। ग्रेग चैपल के मुताबिक सहवाग गेंदबाजों के अंदर खौफ पैदा करते थे। उन्होंने आगे कहा,
अपने पूरे करियर के दौरान वीरेंदर सहवाग ने गेंदबाजों के अंदर एक डर पैदा किया। वीरू सबसे बेहतरीन गेंद के स्ट्राइकर थे जिन्हें मैंने देखा। उनके दोहरे और तिहरे शतक के रिकॉर्ड दिखाते हैं कि वो सिर्फ आक्रामक शॉट ही नहीं खेलते थे बल्कि लंबी पारियां भी खेलने में सक्षम थे। वो एक ऐसे बल्लेबाज थे जो विरोधी गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ करते थे। वो मैदान के हर तरफ बाउंड्री लगा सकते थे। हालांकि उनका सबसे मजबूत पक्ष ऑफ साइड में स्क्वायर ऑफ द विकेट था।
ये भी पढ़ें: "क्रिस गेल, आंद्रे रसेल और सुनील नारेन जैसे खिलाड़ियों के साथ नहीं खेलने से वेस्टइंडीज को हार मिलती है"