SL vs BAN 3rd ODI Match Report: बांग्लादेश टीम को श्रीलंका दौरे पर शर्मनाक प्रदर्शन जारी है। टेस्ट सीरीज हारने के बाद बांग्लादेशी टीम को वनडे सीरीज में भी मुंह की खानी पड़ी है। 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज पल्लेकेले में खेला गया, जिसमें श्रीलंका ने बांग्लादेश को 99 रन से हराया। मैच में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में कुसल मेंडिस की शतकीय पारी की मदद से 7 विकेट खोकर 287 रन बनाए। जवाबी पारी में बांग्लादेशी टीम 39.4 ओवर खेलने के बाद 186 रनों पर सिमट गई। इस जीत के साथ श्रीलंका ने सीरीज को 2-1 से जीत लिया।
कुसल मेंडिस ने निर्णयक मैच में जड़ा शतक
इस निर्णयक मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए मेजबान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। निशान मदुश्का सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज कुसल मेंडिस क्रीज पर उतरे। उन्होंने पतुम निसंका के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 60 के पार पहुंचाया। इस जोड़ी को तनवीर इस्लाम ने तोड़ा। उनके आउट होने के बाद भी मेंडिस ने अपनी शानदार पारी जारी रखी और वनडे करियर का छठा शतक लगाया। उन्होंने 114 गेंदों का सामना किया और 124 रन बनाए, जिसमें 18 चौके शामिल रहे। उनके अलावा कप्तान चरित असलंका ने भी 58 रन की अहम पारी खेली। इस तरह श्रीलंका ने 285/7 का स्कोर खड़ा किया।
बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई गेंदबाजी के सामने टेके घुटने
जवाबी पारी में बांग्लादेशी टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। टीम के दो प्रमुख बल्लेबाज 20 के स्कोर तक पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद परवेज़ हुसैन इमॉन ने तौहीद हृदोय (58) के साथ मिलकर पारी को संभाला और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 42 रन की पार्टनरशिप हुई। हालांकि, इसके बाद टीम ने निरंतर अंतराल पर अपने विकेट खोए और 124 के कुल योग तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने इसके बाद ज्यादा देरी नहीं की और पूरी टीम को 40वें ओवर में 186 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इस तरह श्रीलंका ने 99 रनों से मैच अपने नाम कर लिया। असिता फ़र्नांडो और दुश्मांता चमीरा के खाते में 3-3 विकेट आए।