आईपीएल 2022 (IPL 2022) का रोमांच शुरू हो चुका है और अभी तक कुछ शानदार मुकाबले हमें देखने को मिले हैं। आज आईपीएल में दो ऐसी टीमों का मुकाबला है, जो इस लीग में पहली बार अपने सफर की शुरुआत करेंगे। एक तरफ गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) होगी, वहीँ दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)। गुजरात की कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में है, जबकि केएल राहुल (KL Rahul) लखनऊ की कमान संभालेंगे। यह मुकाबला आज शाम 7:30 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। GL vs LSG- आज के IPL मैच का विजेता कौन होगा, इस सवाल का काफी लोग जानना चाहेंगे। ऐसे में हम अपने आर्टिकल में प्रेडिक्शन के माध्यम से जवाब देने का प्रयास करेंगे।
आईपीएल में कप्तानी के मोर्चे पर गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या आज पहली बार नजर आएंगे और उनके लिए यह कार्य आसान नहीं रहने वाला है। टीम में शुभमन गिल और राशिद खान जैसे जबरदस्त खिलाड़ी हैं लेकिन मिडिल ऑर्डर में कोई भी बड़ा भारतीय नाम नहीं मौजूद है। फ्रेंचाइजी ने कुछ होनहार खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया और अब उन पर निर्भर करेगा। हालांकि टीम की गेंदबाजी काफी मजबूत नजर आ रही है और कप्तान हार्दिक की गेंदबाजी भी एक चर्चा का विषय रहेगी।
केएल राहुल की अगुवाई में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी काफी संतुलित है लेकिन टीम के पास शुरूआती मैच के लिए विदेशी ऑलराउंडर्स की साफ़ तौर पर कमी है। बल्लेबाजी में राहुल के साथ डी कॉक, मनीष पांडे मौजूद हैं। भारतीय ऑलराउंडर्स के रूप में दीपक हूडा और क्रुणाल पांड्या मध्यक्रम को संभालेंगे। हालांकि टीम के पास तेज गेंदबाज के रूप में आवेश खान के अलावा कोई बड़ा नाम मौजूद नहीं है लेकिन स्पिन विभाग में रवि बिश्नोई से काफी उम्मीदें रहेंगी।
दोनों ही टीमें किसी न किसी मामले में थोड़ा सा कमजोर लग रही हैं लेकिन मैदान पर एक रोचक मैच होने की उम्मीद की जा सकती है। बल्लेबाजी विभाग में लखनऊ सुपर जायंट्स का पलड़ा थोड़ा भारी लग रहा है और यह निर्णायक साबित हो सकता है।
आज का IPL मैच GL vs LSG कौन जीतेगा?
प्रेडिक्शन - आज का मैच LSG जीतेगी
Poll : आज का IPL 2022 मैच कौन जीतेगा?
GL
LSG
498 votes
