GT vs MI, IPL 2024 : नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद पिच रिपोर्ट और टी20 रिकॉर्ड्स

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Photo Credit - IPLT20)
नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Photo Credit - IPLT20)

आईपीएल 2024 (IPL) का पांचवां मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला अहमदाबाद में होगा और हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी टीम के खिलाफ उन्हीं के होम ग्राउंड में उतरेंगे। वहीं मुंबई इंडियंस में वापसी के बाद ये उनका पहला मैच होगा और इसी वजह से सबकी निगाहें इस मुकाबले पर टिकी होंगी। वहीं शुभमन गिल कप्तान के तौर पर अपने पहले मैच में मैदान में उतरेंगे।

हम आपको इस मैच से पहले यहां के स्टेडियम के आंकड़ों और पिच के बारे में बताते हैं।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद आईपीएल रिकॉर्ड्स

आईपीएल 2023 के दौरान इस मैदान में बल्लेबाजों को काफी मदद मिली थी। बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए थे। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल का इस मैदान में रिकॉर्ड काफी बेहतरीन है और उनके ऊपर सबकी निगाहें होंगी। इसके अलावा तेज गेंदबाजों को भी यहां पर मदद मिल सकती है। इस मैदान के टी20 आंकड़े इस प्रकार से हैं।

कुल आईपीएल मैच खेले गए : 16

पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते : 7

दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने जीते : 9

हाईएस्ट टीम टोटल : 233/3 गुजरात टाइटंस vs मुंबई इंडियंस 2023

न्यूनतम टीम टोटल : 123/9 पंजाब किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स

बल्लेबाज का हाईएस्ट स्कोर : 129 रन, शुभमन गिल vs मुंबई इंडियंस 2023

गेंदबाजी का बेस्ट प्रदर्शन : 5/10, मोहित शर्मा vs मुंबई इंडियंस 2023

पहली पारी का औसत स्कोर : 172 रन

नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद पिच रिपोर्ट

इस मैदान में आमतौर पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच काली मिट्टी की और छह लाल मिट्टी की पिचें हैं। काली मिट्टी की पिचें ज्यादा बाउंस ऑफर करती हैं। जबकि लाल मिट्टी वाली पिच जल्दी ही सूख जाती है। हालांकि पिच का सही अंदाजा टॉस से पहले ही लग पाएगा।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में आखिरी आईपीएल मैच का आंकड़ा

इस मैदान में खेले गए आखिरी आईपीएल मुकाबला पिछले सीजन का फाइनल खेला गया था। उस मैच में चेन्नई की टीम ने रोमांचक तरीके से गुजरात को हराकर टाइटल अपने नाम किया था। गुजरात ने पहले खेलते हुए 214 का स्कोर बनाया था लेकिन बारिश की वजह से सीएसके को 15 ओवर में 171 का टार्गेट मिला था, जिसे उन्होंने हासिल कर लिया था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now