GT vs MI predicted playing 11: आईपीएल 2025 के नौवें मैच में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत होने वाली है। यह मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाना है जो दोनों टीमों के लिए सीजन का दूसरा मैच होगा। दोनों को ही अपने पहले मैच में हार मिली है और उनकी निगाहें सीजन की पहली जीत हासिल करने पर रहेंगी। मुंबई को अपने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी खल रही होगी जो अब तक टीम के साथ नहीं जुड़ पाए हैं। हालांकि अन्य सभी खिलाड़ी फिट हैं और मैच के लिए उपलब्ध होंगे। गुजरात के लिए अच्छी बात यह है कि उन्हें किसी खिलाड़ी की फिटनेस की कोई समस्या नहीं है। मुंबई को एक बड़ा बूस्ट भी मिलेगा क्योंकि उनके कप्तान हार्दिक पांड्या की वापसी होगी जो सीजन के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे।
गुजरात टाइटंस vs मुंबई इंडियंस प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस: गुजरात को भले ही पहले मैच में हार मिली थी लेकिन वो अपने प्लेइंग इलेवन से छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे। उन्होंने पहले मैच में प्लेइंग इलेवन में केवल तीन विदेशी खिलाड़ी चुने थे और इस मैच में भी इसी पर कायम रह सकते हैं। गुजरात के पास गेंदबाजी में चार भारतीय और दो विदेशी विकल्प प्लेइंग इलेवन में रहेंगे तो ऐसे में इम्पैक्ट सब के लिए वह किसी बल्लेबाज के लिए ही जाएंगे। पहले मैच में शर्फेन रदरफोर्ड को उन्होंने इम्पैक्ट चुना था और इस मैच में भी ऐसा ही होने की उम्मीद है।
प्लेइंग इलेवन: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (कप्तान), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, अरशद खान, राशिद खान, साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। इम्पैक्ट: शरफेन रदरफोर्ड
मुंबई इंडियंस: हार्दिक के टीम में आने से मुंबई को कम से कम एक बदलाव तो करना ही होगा। हार्दिक को प्लेइंग इलेवन में लाने के लिए रॉबिन मिंज या सत्यनारायण राजू में से किसी एक को बाहर करना होगा। अगर टीम बल्लेबाजी में गहराई के लिए जाना चाहेगी तो मिंज को प्लेइंग इलेवन में बनाए रखा जाएगा। पिछले मैच में रोहित शर्मा की जगह विग्नेश पुथुर को इम्पैक्ट चुना गया था जिसमें इस मैच में भी बदलाव होने की उम्मीद कम ही है।
प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, रायन रिकल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रॉबिन मिंज, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट। इम्पैक्ट: विग्नेश पुथुर