GT vs RR Probable Playing 11: आईपीएल 2025 में आज दो ऐसी टीमों की भिड़ंत होगी जो शानदार लय में चल रही हैं। गुजरात टाइटंस की टीम ने लगातार तीन मैच जीत लिए हैं तो वहीं राजस्थान रॉयल्स को भी लगातार दो मैचों में जीत मिल चुकी है। इस सीजन गुजरात ने अब तक चार में से तीन और राजस्थान ने चार में से दो मैचों में जीत दर्ज की है। अहमदाबाद में होने वाले इस मुकाबले में गुजरात अपनी घरेलू परिस्थितियों का पूरा फायदा लेने की कोशिश करेगी। राजस्थान भी अपने नियमित कप्तान संजू सैमसन की वापसी से काफी मजबूत दिखाई दे रही है। आइए जानते हैं इस मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
GT vs RR संभावित प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस: गुजरात का प्रदर्शन पिछले तीन मैचों में काफी शानदार रहा है और उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में अधिक बदलाव नहीं किए हैं। पिछले मैच में फील्डिंग करते हुए ग्लेन फिलिप्स को चोट लगी थी। ऐसे में उनका इस मैच के लिए उपलब्ध होना मुश्किल है। कैगिसो रबाडा भी अब तक टीम के साथ वापस नहीं जुड़ पाए हैं। पिछले मैच में महंगे रहे इशांत शर्मा को बाहर किया जा सकता है।
संभावित XII : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, अरशद खान, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, गेराल्ड कोएत्जी।
राजस्थान रॉयल्स : राजस्थान की बल्लेबाजी पिछले मैच में शानदार रही थी और यशस्वी जायसवाल पहली बार अपने अंदाज में खेलते दिखे थे। ये राजस्थान के लिए अच्छे संकेत हैं। गेंदबाजी में भी जोफ्रा आर्चर लय हासिल कर चुके हैं। पिछले मैच में तुषार देशपांडे उपलब्ध नहीं थे और युधवीर सिंह को मौका मिला था। हालांकि, वह कुछ खास नहीं कर पाए तो तुषार की वापसी हो सकती है। कुमार कार्तिकेय का भी इस्तेमाल करने की पूरी कोशिश टीम करेगी। राजस्थान को अपने इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल काफी सोचकर करना होगा।
संभावित XII: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, कुमार कार्तिकेय।