Glenn Phillips Injured During SRH vs GT Match : आईपीएल 2025 का 19वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान गुजरात टाइटंस की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स इंजरी का शिकार हो गए हैं। ग्लेन फिलिप्स प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी नहीं थे। वो सब्सीट्यूट खिलाड़ी के तौर पर आए थे लेकिन फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। अगर उनकी चोट ज्यादा गहरी होती है तो फिर गुजरात टाइटंस के लिए यह बड़ा झटका हो सकता है।
ग्लेन फिलिप्स अपनी जबरदस्त फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कई जबरदस्त कैच पकड़े थे और हर किसी को हैरान कर दिया था। उनकी इस शानदार फील्डिंग का फायदा उठाने के लिए ही गुजरात टाइटंस ने उन्हें सब्सीट्यूट के तौर पर मैदान में उतारा लेकिन वो फील्डिंग करते हुए बुरी तरह चोटिल हो गए।
SRH की पारी के छठे ओवर के दौरान ग्लेन फिलिप्स को लगी चोट
यह घटना सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के छठे ओवर की है। ईशान किशन के शॉट को रोकने के चक्कर में ग्लेन फिलिप्स चोटिल हो गए। फिजियो को तुरंत मैदान में आना पड़ा और फिलिप्स की इंजरी इतनी गहरी थी कि उन्हें सहारे के जरिए बाहर जाना पड़ा। अगर वो ज्यादा चोटिल होते हैं तो फिर गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लग सकता है।
आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी की। इस दौरान उनके टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज एक बार फिर से फ्लॉप रहे। अभिषेक शर्मा 16 गेंद पर 18 रन ही बना सके। जबकि ट्रेविस हेड 8 और ईशान किशन 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हेनरिक क्लासेन भी 19 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हो गए। इसी वजह से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दबाव में आ गई।