Funny memes on Mohammed Siraj bowling: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का रोमांचक सफर अपने पूरे शबाब पर है। जहां एक के बाद एक जबरदस्त मैच खेले जा रहे हैं। इस मेगा इवेंट में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस के सामने ऑरेंज आर्मी टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी कर रही है लेकिन उनकी शुरुआत खराब रही है।
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर की उम्मीद है। लेकिन यहां लगातार हार से परेशान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काफी खराब शुरुआत रही और उन्हें पहले ही ओवर में ट्रेविस हेड के रूप में बड़ा झटका लगा है। ऑरेंज आर्मी के इस तूफानी बल्लेबाज को गुजरात टाइटंस के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहले ही ओवर में निपटा दिया और उन्होंने 5 गेंद में 8 रन बनाए।
मोहम्मद सिराज ने ऑरेंज आर्मी के बल्लेबाजों को किया आउट
गुजरात टाइटंस के लिए पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी के बूते प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले मोहम्मद सिराज ने इस मैच में भी कमाल की शुरुआत दिलायी है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जा रहे ट्रेविस हेड को पहले ही ओवर में चलता कर अपनी टीम को जबरदस्त सफलता दिलायी। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी कुछ खास नहीं कर सके और वो भी मोहम्मद सिराज का शिकार बने। अभिषेक शर्मा ने 16 गेंद में 18 रन की पारी खेली। इन दोनों ओपनर्स को निपटाने के बाद अब सोशल मीडिया पर इस विकेट को लेकर फनी मीम्स आ रहे हैं।
मोहम्मद सिराज ने लिया ट्रेविस हेड का विकेट, सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स
मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड को इस मैच में नहीं चलने दिया। जिसके बाद अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स बन रहे हैं। ट्रेविस हेड का सिराज की गेंद पर आउट होने के बाद उनका खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। तो वहीं सिराज की जमकर तारीफ हो रही है। चलिए आपको दिखाते हैं सोशल मीडिया पर सिराज के द्वारा हेड को आउट करने पर मीम्स के बारे में।