West Indies vs Bangladesh, 1st ODI Report: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज रविवार (8 दिसंबर) को खेले गए मुकाबले से हुआ। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 294/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में विंडीज ने इस टारगेट को 47.4 ओवरों में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। वेस्टइंडीज की ओर से इस जीत के हीरो शेरफेन रदरफोर्ड रदरफोर्ड रहे, जिनके बल्ले से तूफानी शतक आया।
मेहदी हसन मिराज ने खेली धीमी पारी
मुकाबले की शुरुआत में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले खेलते हुए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार 19 रन बनाकर 34 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद लिटन दास भी सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। फिर तंजीद हसन और कप्तान मेहदी हसन मिराज ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी हुई। हसन 60 रन बनाकर आउट हुए। मेहदी हसन मिराज ने 101 गेंदों पर 74 रन की धीमी पारी खेली। महमूदुल्लाह के बल्ले से अर्धशतक आया और जाकिर अली के बल्ले से 40 गेंदों में 48 रन आए। इन पारियों की मदद से बांग्लादेश ने पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट खोकर 294 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए।
शेरफेन रदरफोर्ड रदरफोर्ड ने बल्ले से मचाया कोहराम
टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। मेजबानों के दो विकेट 27 के स्कोर तक गिर गए थे। इसके बाद केसी कार्टी और शाई होप ने जिम्मेदारी संभाली और टीम के स्कोर को 100 रन के करीब पहुंचाया। कार्टी 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। होप ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 86 रन की पारी खेली। इसके बाद आईपीएल में गुजरात टाइटंस का हिस्सा बने शेरफेन रदरफोर्ड ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 80 गेंदों में 113 रन बनाए। उनकी पारी में 7 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। जस्टिन ग्रीव्स (41*) टीम को जीत दिलाकर लौटे। विंडीज ने 48वें में 5 विकेट खोकर टारगेट को हासिल किया।