जो खिलाड़ी जाना चाहता है उसे...हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में जाने को लेकर आशीष नेहरा ने दिया बड़ा बयान

IPL 2023: Qualifier 2 - Gujarat Titans v Mumbai Indians
IPL 2023: Qualifier 2 - Gujarat Titans v Mumbai Indians

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के गुजरात टाइटंस छोड़कर मुंबई इंडियंस की टीम में जाने को लेकर आशीष नेहरा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए कि हार्दिक पांड्या गुजरात को छोड़कर मुंबई की टीम में चले गए हैं, क्योंकि मुंबई इंडियंस के लिए वो कई सीजन तक खेले हैं। आशीष नेहरा के मुताबिक गुजरात टाइटंस उस खिलाड़ी को कभी नहीं रोकती है जो जाना चाहता है।

हार्दिक पांड्या दो साल तक गुजरात टाइटंस के लिए खेले और अपनी कप्तानी में टीम को टाइटल भी जिताया। हालांकि आईपीएल 2024 से पहले उन्होंने गुजरात की टीम को छोड़कर मुंबई इंडियंस में जाने का फैसला किया। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 के लिए हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंप दी गई है।

हार्दिक पांड्या को रोकने की कोशिश नहीं की गई - आशीष नेहरा

हार्दिक पांड्या के जाने के बाद गुजरात टाइटंस की टीम में एक बड़ी जगह खाली हो गई है और आशीष नेहरा के मुताबिक इस जगह को आसानी से नहीं भरा जा सकता है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि हार्दिक मुंबई की टीम में जाना चाहते थे और उन्हें जाने दिया गया। नेहरा ने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा,

हार्दिक पांड्या ऐसी टीम में नहीं गए हैं, जिससे काफी ज्यादा हैरानी हो। वो इस टीम के लिए कई सालों तक खेले हैं। उन्होंने उस टीम में जाने की इच्छा दिखाई थी। हमारे मैनेजमेंट का नेचर ये है कि अगर कोई प्लेयर जाना चाहता है तो उसे जाने दीजिए। उस खिलाड़ी को खुश रहना चाहिए और इसी वजह से हार्दिक पांड्या को रोकने की कोशिश नहीं की गई। हार्दिक को रिप्लेस करना आसान नहीं है लेकिन हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की। हमने अजमतुल्लाह ओमरजई और शाहरुख खान जैसे प्लेयर्स को खरीदा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now