पाकिस्तान दौरे पर आई इंग्लैंड टीम के होटल के नजदीक चली गोलियां

England & Pakistan Net Sessions
England & Pakistan Net Sessions

मुल्तान में इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें दूसरे टेस्ट (PAK vs ENG) की तैयारियों में जुटी हुई हैं लेकिन उससे पहले एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। इंग्लैंड टीम के होटल के पास आज सुबह गोलियों की आवाज सुनी गई है। बताया जा रहा है कि प्रतिद्वंदी गैंग्स के बीच गोलीबारी हो रही थी और इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई भी की है। यह गोलीबारी इंग्लिश टीम के होटल से एक किलोमीटर की दूरी पर हुई है। टीम के मैदान पर ट्रेनिंग के लिए रवाना होने से पहले सुबह ये आवाजें सुनाई दीं।

स्थानीय अधिकारियों ने टीम को आश्वस्त किया कि वे किसी खतरे में नहीं हैं क्योंकि यह 1 किमी दूर हुआ था और उनकी यात्रा से इसका कोई लेना-देना नहीं है। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं आई है जबकि पाकिस्तान पुलिस के अधिकारियों ने चार लोगों को गिरफ्तार किया।

इंग्लैंड ने मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान टीम के साथ आधे घंटे की दूरी पर अपना प्रशिक्षण सत्र जारी रखा, जिसमें रावलपिंडी की तुलना में अधिक सुरक्षा थी।

खिलाड़ियों को प्रेजिडेंट के स्तर की सुरक्षा मिली हुई है, जो दर्शाता है कि पीसीबी ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये हुए हैं और आने वाली टीम को किसी भी तरह का डर महसूद होना नहीं देना चाहते।

आपको बता दें कि 2009 में पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ियों पर आतंकी हमला हो गया था और इसके बाद से कई सालों तक वहां किसी भी टीम ने दौरा नहीं किया। हालाँकि पिछले कुछ समय से कई बड़ी टीमें आई हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया का नाम भी शामिल है। इंग्लैंड भी 17 सालों में पहली बार पाकिस्तान में कोई टेस्ट मैच खेल रही है।

इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में जीत दर्ज की थी और 1-0 की बढ़त बना रखी है। दोनों टीमों के बीच कल से मुल्तान में दूसरा टेस्ट होगा, जिसके लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम भी घोषित कर दी है। इस मुकाबले के लिए मार्क वुड की वापसी हुई है।

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, विल जैक्स, ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now