3 players with century and five wickets in an innings Lord's Test: क्रिकेट का मक्का लंदन के 'लॉर्ड्स ग्राउंड' को माना जाता है। इस मैदान का इतिहास काफी पुराना है और इसमें खेले जाने वाले मुकाबले में सभी खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं। जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं, उनका नाम इस मैदान के ऑनर बोर्ड पर दर्ज हो जाता है। ऑनर बोर्ड पर बल्लेबाजों को नाम दर्ज कराने की उपलब्धि शतक बनाने के बाद मिलती है, जबकि गेंदबाजों को पारी में पांच विकेट लेने पर यह सुनहरा मौका हासिल होता है।
लॉर्ड्स के मैदान पर हाल ही इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला गया, जिसमें इंग्लिश खिलाड़ी गस एटकिंसन का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला और उन्होंने पहले शतक जड़ा और फिर पांच विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। एटकिंसन अब उन चुनिंदा तीन खिलाड़ियों की लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं, जिन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में पारी में शतक और पांच विकेट लेने का कारनामा किया हो। इस आर्टिकल में हम उन सभी का जिक्र करने जा रहे हैं।
3. गस एटकिंसन
इंग्लैंड के लिए हाल ही में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले गस एटकिंसन ने कुछ ही मैचों में धूम मचा दी है और लॉर्ड्स के मैदान पर अपने प्रदर्शन से अलग पहचान बना ली है। एटकिंसन ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में शानदार शतक जड़ा और 118 रन की पारी खेली, जबकि श्रीलंका की दूसरी पारी में 62 रन देकर 5 विकेट झटके। इस तरह वह लॉर्ड्स के मैदान पर एक ही टेस्ट में शतक और पांच विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए।
2. इयान बॉथम
इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम इस लिस्ट में शामिल दूसरे खिलाड़ी हैं। बॉथम ने भी लॉर्ड्स टेस्ट में एक पारी में शतक और पांच विकेट लेने का कारनामा किया हुआ है। उन्होंने 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 108 रन की पारी खेली थी और फिर पाकिस्तान की दूसरी पारी में 8/34 के गेंदबाजी आंकड़े दर्ज किए थे।
1. वीनू मांकड़
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज वीनू मांकड़ क्रिकेट इतिहास के ऐसे पहले खिलाड़ी थे, जिन्होंने लॉर्ड्स में टेस्ट मैच के दौरान एक पारी में शतक और फिर पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया था। उन्होंने 1952 में इस वेन्यू पर इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 196 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे और फिर 184 रन की शानदार पारी भी खेली थी।