इंग्लैंड ने 33 साल के बाद किया यह कारनामा, दूसरे टेस्ट में जीत के साथ ही टूटा बड़ा रिकॉर्ड

इंग्लैंड की टीम ने हासिल की ऐतिहासिक जीत
इंग्लैंड की टीम ने हासिल की ऐतिहासिक जीत

England Defeated Sri Lanka In Second Test : इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका को 190 रन से बुरी तरह हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की बढ़त भी बना ली है। जीत के लिए 483 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम अपनी दूसरी पारी में 292 रन बनाकर सिमट गई। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चांडीमल ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके। इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में गस एटकिंसन ने 5 विकेट लिए। उन्होंने एक ही मैच में पांच विकेट लेने और शतक लगाने का कारनामा कर दिखाया। गस एटकिंसन यह रिकॉर्ड बनाने वाले इंग्लैंड के सातवें खिलाड़ी बने।

जो रूट ने दोनों ही पारियों में लगाया शतक

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 427 रन बनाए थे। जो रूट ने सबसे ज्यादा 143 रनों की पारी खेली थी। गस एटकिंसन ने 115 गेंद पर 14 चौके और 4 छक्के की मदद से 118 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया था। श्रीलंका की तरफ से असिता फर्नांडो ने 5 विकेट लिए थे। जवाब में श्रीलंका की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 196 रन पर ही सिमट गई थी। कमिंदू मेंडिस ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए थे लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला था।

जवाब में दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 251 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जो रूट ने एक बार फिर शानदार शतकीय पारी खेली और इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया। पहली पारी की बढ़त की वजह से श्रीलंका को 483 रनों का टार्गेट मिला लेकिन टीम 292 रन ही बना पाई। दिनेश चांडीमल ने 62 गेंद पर 58, कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने 71 गेंद पर 50 और दिमुथ करुणारत्ने ने 55 रनों की पारी खेली।

इंग्लैंड ने 33 साल बाद लॉर्ड्स में श्रीलंका को हराया

इंग्लैंड ने इस जीत के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया। उन्होंने 33 साल के बाद लॉर्ड्स के मैदान में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में जीत हासिल की। इससे पहले इंग्लैंड ने 1991 में लॉर्ड्स में श्रीलंका को हराया था और उसके बाद से अब जाकर हरा पाए हैं। इस दौरान दोनों टीमों के बीच कुछ मैच हुए थे लेकिन सारे मैच ड्रॉ रहे थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now