Border Gavaskar Trophy: नवंबर महीने में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी और दोनों देशों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी, जिसमें इस बार 5 मैच खेले जाने हैं। भारतीय टीम अपने पिछले दोनों दौरों में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने में कामयाब रही है, जिसमें अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की भूमिका काफी अहम रही थी। हालांकि, इस बार वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर स्क्वाड का हिस्सा शायद नहीं होंगे और भारतीय टीम में उनकी कमी काफी खलेगी। इस बात को लेकर हनुमा विहारी ने चिंता जताई है।
2018/19 में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पुजारा सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर रहे थे। उन्होंने 521 रन बनाए थे और 2020/21 में हुई सीरीज में उनके बल्ले से 271 रन निकले थे। पुजारा के अंदर दबाव के समय में टिके रहने और रन बनाने की कला था, जो मेन इन ब्लू की सफलता का प्रमुख कारण भी रही थी।
विहारी का मानना है कि पुजारा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को उनका रिप्लेसमेंट खोजने की जरूरत है, जो कि काफी मुश्किल होगा। इस संदर्भ में जियो सिनेमा पर बात करते हुए विहारी ने कहा,
पुजारा की कमी खलेगी। वह भारतीय टीम के लिए पिछली दो सीरीज में बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ साबित हुए थे। उन्होंने चोटें खाई, उन्होंने लंबे समय तक बल्लेबाजी की, वह लंबे समय तक क्रीज पर डटे रहे, उन्होंने नई गेंद का सामना किया, उन्होंने रन बनाए। पुजारा ने बाद में आने वाले अन्य बल्लेबाजों के लिए काम आसान कर दिया। तो अब उनकी भूमिका कौन निभाएगा, ये मेरे लिए एक प्रश्न चिन्ह है।
हालांकि, विहारी ने माना कि मौजूदा समय भी टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम मजबूत है। दाएं हाथ बल्लेबाज ने कहा, 'नंबर छह तक के बल्लेबाज आक्रमक शॉट खेलना पसंद करते हैं। मुझे लगता है कि विराट कोहली ही एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो लम्बे समय तक क्रीज पर टिक सकते हैं और सबसे अधिक ओवर तक बल्लेबाजी कर सकते हैं।'
केएल राहुल की भूमिका पर विहारी ने कही अहम बात
पुजारा की गैरमौजूदगी में विहारी नंबर छह पर केएल राहुल की भूमिका भी काफी अहम मानते हैं और ऋषभ पंत को पांच नंबर पर खेलने के लिए उपयुक्त दावेदार बताया। विहारी ने बताया कि राहुल के पास SENA में खेलने का अच्छा अनुभव है और उन्होंने रन भी बनाए हैं। उन्होंने टॉप 4 में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और शुभमन गिल को रखा है। विहारी के मुताबिक ये टीम इंडिया के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।
बता दें कि चेतेश्वर पुजारा अपनी खराब फॉर्म को लेकर पिछले लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल खेला था। उनकी वापसी की उम्मीद लगभग ना के बराबर है।