हनुमा विहारी ने फैन पर साधा निशाना, कोविड-19 रिलीफ के पैसों को लेकर किया था कमेंट

हनुमा विहारी का ट्वीट
हनुमा विहारी का ट्वीट

भारतीय टेस्ट टीम (India Cricket Team) के बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने कोविड-19 रिलीफ फंड के पैसों को लेकर एक फैन पर निशाना साधा है। इस फैन ने कोविड-19 रिलीफ को लेकर हनुमा विहारी पर सवाल उठाए थे और दिग्गज क्रिकेटर ने इसका करारा जवाब दिया है।

हनुमा विहारी अलग-अलग सोशल मीडिया कैंपेन के जरिए लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं। इसी दौरान इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक महिला की मदद करने की अपील की। कई सारे फैंस ने हनुमा विहारी के इस पोस्ट की सराहना की तो वहीं एक फैन ने उल्टा हनुमा विहारी से ही सवाल कर दिया और कहा कि आप खुद क्यों नहीं उसकी मदद करते हैं।

यूजर ने हनुमा विहारी के पोस्ट पर लिखा,

आप खुद पैसे क्यों नहीं दे रहे हैं, आप इतने बड़े खिलाड़ी हैं।

इसके बाद हनुमा विहारी ने भी उस फैन को करारा जवाब दिया और लिखा,

ये काफी शर्मनाक है। आप जैसे लोग इस देश में रहते हैं, इसी वजह से आज ये स्थिति है। ये वास्तव में काफी शर्मनाक है।

ये भी पढ़ें: "अगर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी नहीं करते हैं तो फिर उन्हें वनडे और टी20 टीम में भी जगह नहीं मिलनी चाहिए"

हनुमा विहारी अपने दोस्तों की मदद से कोरोना मरीजों की कर रहे मदद

आपको बता दें कि हनुमा विहारी अपने दोस्तों की मदद से इस समय कोरोना मरीजों की मदद के लिए बेड या ऑक्सीजन दिलाने का काम कर रहे हैं। जब भारतीय टीम के बड़े खिलाड़ियों ने मदद की,उस समय विहारी ने वॉरविकशायर के लिए खेलते हुए 100 वॉलंटियर की एक टीम बनाई जिसमें आंध्र प्रदेश से उनके दोस्त और चाहने वाले शामिल हैं। ये सभी लोग मरीजों के लिए प्लाज्मा, ऑक्सीजन सिलेंडर, बेड और इंजेक्शन की व्यवस्था कर रहे हैं।

विहारी ने कहा कि मेरे पास व्हाट्सएप ग्रुप पर वॉलंटियर्स के रूप में लगभग 100 लोग हैं और यह उनकी कड़ी मेहनत है कि हम कुछ लोगों की मदद करने में सक्षम रहे हैं।

ये भी पढ़ें: विजय शंकर का बड़ा खुलासा, कहा तमिलनाडु को छोड़कर दूसरे राज्य के लिए खेलने के बारे में सोचा

Quick Links