भारतीय क्रिकेटर हनुमा विहारी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। इस मैच में मिली जीत के बाद हनुमा विहारी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अभी तक उन्होंने अपने सारे टेस्ट मैच भारत के बाहर खेले हैं और अब वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज में अपने देश में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं।
दरअसल भारत दौरे पर आने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम को अक्टूबर में भारत के साथ टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। इस सीरीज में हनुमा विहारी को मौका मिलना तय है। इस पर उन्होंने कहा, ‘मैंने अभी तक अपने देश में एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है, लेकिन अब आगे देखना है। मेरे लिए यह गर्व की बात होगी कि मैं अपने देश की जनता के सामने अपने घर में खेलूं।’
विहारी ने यह भी कहा कि मैं पहला टेस्ट शतक लगाकर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। हालांकि मैं पिछले मैच में शतक बनाने से चूक गया था, जिसके बाद मैं एक बड़े स्कोर की तरफ देख रहा था। हम 200 रन पर 5 विकेट खो चुके थे, ऐसे में ऋषभ पंत के साथ मिलकर पारी को संभालना मेरा उद्देश्य था।
यह भी पढ़ें : भारत की जीत के बाद जमैका में रोहित शर्मा के फैंस ने किया बेहतरीन डांस, देखें वीडियो
गौरतलब है कि हनुमा विहारी 289 रनों के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में जहां 111 रन बनाए, तो दूसरी पारी में 53 रन बनाकर नाबाद रहे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।