सिराज-हेड की लड़ाई वाला मुद्दा बना हॉट टॉपिक, भारत और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर्स के बीच छिड़ गया घमासान

मोहम्मद सिराज मामले को लेकर मचा घमासान
मोहम्मद सिराज मामले को लेकर मचा घमासान

India and Australia Former Cricketers Reacts Mohammed Siraj Matter : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मुकाबले खेले जा रहे हैं। दो टेस्ट मैच अभी तक हो चुके हैं और 14 दिसंबर से तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। वहीं एडिलेड में हुए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बीच गहमागहमी देखने को मिली थी। अब इस मामले पर दोनों ही देशों के पूर्व क्रिकेटर्स के बीच घमासान मचा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज मोहम्मद सिराज पर सवाल उठा रहे हैं तो भारतीय दिग्गज सिराज को सही ठहरा रहे हैं।

दरअसल मोहम्मद सिराज ने जब एडिलेड टेस्ट में ट्रेविस हेड को आउट किया था तो फिर दोनों खिलाड़ियों के बीच मैदान में कुछ कहासुनी हो गई थी। इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था और इसी वजह से आईसीसी ने सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया था और एक डीमेरिट पॉइंट भी दिया था। वहीं ट्रेविस हेड के ऊपर जुर्माना तो नहीं लगा था लेकिन डीमेरिट पॉइंट उन्हें भी दिया गया था।

मोहम्मद सिराज मामले पर माइकल क्लार्क और हरभजन सिंह ने क्या कहा?

वहीं मोहम्मद सिराज की आलोचना करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा था कि मोहम्मद सिराज बहुत ज्यादा अपील करते हैं और ट्रेविस हेड को सेंड ऑफ देना भी गलत था, क्योंकि उन्होंने सिर्फ 5-10 रन नहीं बनाए थे बल्कि वो शतक लगाकर जा रहे थे। माइकल क्लार्क ने सिराज के ऊपर जुर्माना लगाए जाने की बात कही थी। वहीं पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भी इस मामले को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि आईसीसी ने इस मामले में बहुत सख्त रवैया अपनाया है और सिराज के ऊपर जुर्माना नहीं लगाया जाना चाहिए था। हरभजन सिंह के मुताबिक अब बहुत हो गया है और सब चीजों को भुलाकर आगे बढ़ना चाहिए।

वहीं भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का रिएक्शन भी इस मामले को लेकर आया है। उन्होंने कहा कि सब ठीक है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वो इस सजा से परेशान हैं तो उन्होंने कहा कि वो अब जिम जा रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications