EX cricketers react on Rohit Sharma fat shaming: रोहित शर्मा को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद द्वारा दिए गए बयान को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस पार्टी ने उनके बयान से पल्ला झाड़ लिया था और शमा ने भी अपना पोस्ट डिलीट कर दिया है। हालांकि, इसके बावजूद उन्हें लगातार लताड़ा जा रहा है। भारत के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने उनको लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। हरभजन ने खेल और खिलाड़ियों की इज्जत करने की मांग की है। इसके साथ ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन ने भी इस बयान को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
हरभजन ने सोशल मीडिया पर लिखा, रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर हुआ विवाद दुर्भाग्यपूर्ण और अनावश्यक है। वो एक शानदार खिलाड़ी और अदभुत लीडर हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है। खिलाड़ी भी इंसान ही होते हैं और उनके अंदर भी भावनाएं होती हैं। ये देखकर काफी दुख होता है जब क्रिकेट के बारे में बिलकुल ज्ञान नहीं रखने वाले लोग ऐसी बातें बोलते हैं। खेल और खिलाड़ियों की इज्जत करिए।
जब आपको पता ही नहीं तो क्यों किया कमेंट- अतुल वासन
अतुल वासन शमा के इस बयान से काफी ज्यादा गुस्से में नजर आए। उन्होंने पहले तो कहा कि इन मोहतरमा को जानता कौन है? जब उनकी अपनी कोई पहचान नहीं है तो फिर उन्हें इतनी फुटेज क्यों दी जा रही है?
उन्होंने आगे कहा, जब उन्हें पता ही नहीं है कि रोहित कौन हैं तो फिर उन्हें टिप्पणी करने से बचना चाहिए था। अगर आपको किसी पार्टी ने कोई जिम्मेदारी सौंपी है तो फिर आपको उसका ख्याल रखना चाहिए। रोहित वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान है। उसकी कप्तानी में आप एक वर्ल्ड कप का फाइनल हारे थे। चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम फाइनल में जाने की कगार पर है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले के दौरान शमा मोहम्मद ने रोहित को लेकर एक ट्वीट किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा मोटे हैं। उन्हें अपना वजन कम करने की जरूरत है। वो भारत के अब तक के सबसे अप्रभावशाली कप्तान रहे हैं।