भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह आज 40 साल के हो गए हैं। 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हरभजन सिंह भारत के सबसे बेहतरीन स्पिनर्स में से एक हैं। अपने करियर में हरभजन सिंह ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 700 से ज्यादा विकेट लिए हैं और साथ ही में उनके नाम टेस्ट में दो शतक भी हैं। टेस्ट क्रिकेट में हरभजन सिंह ने 417 विकेट लिए हैं और वो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। वनडे में हरभजन सिंह ने 269, तो टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 25 विकेट चटकाए हैं। आपको बता दें कि हरभजन सिंह भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज थे, उन्होंने 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में हैट्रिक लेकर इतिहास रचा था। हरभजन सिंह के जन्मदिन के मौके पर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। आइए नजर डालते हैं हरभजन सिंह को लेकर किस तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं:(हरभजन पाजी जन्मदिन की हार्दिक बधाई। एक बार जब यह खत्म होता है, तो गेंद और बल्ले के साथ सेलिब्रेट करते हैं।).@harbhajan_singh pajhi janamdin diyaan lakh lakh vadhayiaan 🥳 Let's grab a bat and ball and celebrate together once this is all over 😝 pic.twitter.com/4BB6vVulU6— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) July 3, 2020(जन्मदिन मुबारक हरभजन सिंह (भज्जू पा)। भगवान आपको खुशियां और अच्छी सेहत दें। आपका साल शानदार रहे)Wishing you a very Happy Birthday Bhajju Paa @harbhajan_singh. May God bless you with good health and happiness. Have a great year ahead. 😊🎂— Virat Kohli (@imVkohli) July 3, 2020(हैप्पी बर्थडे हरभजन सिंह। शानदार इंसान और ग्रेटेस्ट मैच विनर्स में से एक। आपके साथ शानदार यादें हैं। हमेशा साथ रहने के लिए और क्रिकेट को सबकुछ देने के लिए शुक्रिया। ऐसे ही यंग जनरेशन को प्रेरित करते रहिए।)Happy Birthday @harbhajan_singh !One of the greatest match-winners & an amazing human being. Memories made with you are unforgettable & heartwarming💛Thank you for always being there for me, and everything you have given to cricket. Keep inspiring the young generation! 🏏🎂🎂🥰 pic.twitter.com/mK24obq6Os— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) July 3, 2020(यह आपका 40 या 47वां हैप्पी है। यह एक दूसरे के साथ बिताए शानदार सालों की कुछ यादें हैं। आपने हमेशा इस बात को साबित किया कि सिंह आप हमेशा किंग रहोगे। क्वारंटाइन के बाद पार्टी लेनी है)Is it your happy 40 or 47 🤪 Here’s a glimpse of the wonderful years spent together pulling each other’s leg, sometimes pants too 🤣 U have always proved to the world Singh u will always be King 👑 After quarantine party to leni hai 100% 🍻 love u paaji ❤️🤗@harbhajan_singh pic.twitter.com/hKSP4u8WTJ— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) July 3, 2020(हरभजन सिंह जन्मदिन की हार्दिक बधाई। आप ऐसे ही अपने साथ वाले लोगों के साथ खुशियां बांटते रहे। आपका दिन और साल शानदार रहे।)Wishing @harbhajan_singh a very very Happy Birthday. May you experience joy and continue to share it with people around you. Have a great day and a fabulous year ahead. #HBDHarbhajanSingh pic.twitter.com/AY5TBMc8fA— VVS Laxman (@VVSLaxman281) July 3, 2020(भज्जी 40 साल के हो गए हैं। भारत के ग्रेटेस्ट मैच विनर्स में से एक। दो बार वर्ल्ड कप विनर, 700 से ज्यादा विकेट भारत के लिए लिए हैं। सबसे पहले 1996 में अंडर 16 मैच में हरभजन सिंह को देखा था। फील्ड में एग्रेसिव और यारों का यार। जन्मदिन की शुभकामनाएं।)Bhajji ‘turns’ 40! One of India’s greatest match-winners. Two-time WC winner & picked 711 wickets for India. First saw him in U-16 game in Panaji in 1996 & he looked special. Aggressive on the field but yaaron ka yaar. Janamdin ki dher saari shubhkaamnaaein @harbhajan_singh pic.twitter.com/huLe0dpcCa— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) July 3, 2020Here's wishing 'The Turbanator' @harbhajan_singh a very happy birthday 👏🎂🎉#TeamIndia pic.twitter.com/pMTmeKIlJX— BCCI (@BCCI) July 3, 2020यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जिनके साथ महेंद्र सिंह धोनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेले हैं, उनके नाम आप नहीं जानते होंगे