पाकिस्तान को हराने की खुशी में हरभजन सिंह के निकले आंसू; साथी खिलाड़ी को भावुक होकर लगाया गले, देखें वीडियो 

हरभजन सिंह इंडिया की जीत से बेहद खुश नजर आए (Photo Credit: X/@ImTanujSingh)
हरभजन सिंह इंडिया की जीत से बेहद खुश नजर आए (Photo Credit: X/@ImTanujSingh)

Harbhahan Singh emotional after India win WCL 2024 Final: भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंदिता काफी ज्यादा है। कोई भी खेल या किसी भी क्षेत्र में, जब इन दोनों देश का सामना होता है तो फिर उसमें हिस्सा लेने वालों का भी जोश एक अलग स्तर का होता है और हार-जीत के मायने भी काफी ज्यादा होते हैं। ऐसा ही एक नजारा हमें शनिवार को इंग्लैंड में देखने को मिला, जहां वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल मुकाबले में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को हराकर ख़िताब पर कब्जा जमाया और इसके बाद सभी खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया। इंडिया की टीम के जीतते ही हरभजन सिंह बेहद खुश नजर आए और भावुक भी हो गए। भज्जी के भावुक होने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद हरभजन सिंह हुए इमोशनल

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल मुकाबले में जैसे ही इरफ़ान पठान ने चौका लगाकर मैच खत्म किया, सभी भारतीय खिलाड़ी मैदान में आकर जश्न मनाने लगे। वहीं, हरभजन सिंह ने इरफ़ान को गले लिया और इस दौरान उनकी आंखों में आंसू देखे जा सकते थे। फाइनल मैच में भज्जी को गेंदबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला। उन्होंने सिर्फ 1 ओवर की गेंदबाजी की और इस दौरान 8 रन खर्च किये।

भारत ने पाकिस्तान से लिया हार का बदला

इंडिया चैंपियंस ने फाइनल में पाकिस्तान चैंपियंस को हराकर 6 जुलाई को मिली हार का बदला भी ले लिया। फाइनल मुकाबले की बात की जाए तो पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शोएब मलिक ने सबसे ज्यादा रन बनाए और उन्होंने 36 गेंद पर 41 रन की पारी खेली। इंडिया की तरफ से अनुरीत सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया चैंपियंस ने 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 159 रन बनाते हुए मुकाबले को अपने नाम किया। अंबाती रायुडू ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। वहीं, युसूफ पठान ने 16 गेंद पर 30 रन की तेज पारी खेली, जबकि कप्तान युवराज सिंह 15 और इरफ़ान पठान 5 रन बनाकर नाबाद रहे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications