Longest bowling spells In Test: इन दिनों साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच ड्रॉ हो गया। इस मैच की पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने बल्लेबाजी करते हुए 357 रन बनाए थे, जवाब में वेस्टइंडीज 233 रन बना पाई थी। इसके बाद, साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी थी। फिर वेस्टइंडीज ने 298 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 201/5 का स्कोर बनाकर मैच को ड्रॉ करवा दिया। एक समय मैच में साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी लग रहा था लेकिन आखिर में कैरेबियाई टीम मैच बचाने में कामयाब रही।
इस मैच में साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए दोनों पारी को मिलाकर सबसे ज्यादा 8 विकेट हासिल किए। उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गय। इस मैच के दौरान केशव महाराज टेस्ट क्रिकेट में सबसे लंबा बॉलिंग स्पेल डालने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं। चलिए आपको उन 5 गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जो जून, 2001 से टेस्ट क्रिकेट में सबसे लंबा बॉलिंग स्पेल डाल चुके हैं।
5. रे प्राइस
जिम्बाब्वे के रे प्राइस ने टेस्ट इतिहास का पांचवां सबसे लंबा टेस्ट स्पेल साल 2003 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डाला था। उन्होंने अपने स्पेल में 228 गेंदें डाली थीं।
4. मुथैया मुरलीधरन
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन टेस्ट क्रिकेट में सबसे लंबा बॉलिंग स्पेल डालने वाले चौथे गेंदबाज हैं। उन्होंने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ 228 गेंदें डाली थी।
3. हरभजन सिंह
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह टेस्ट क्रिकेट में सबसे लंबा बॉलिंग स्पेल डालने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। भज्जी ने साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ 234 गेंदों का लंबा स्पेल किया था।
2. केशव महाराज
साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे लंबा बॉलिंग स्पेल डालने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। महाराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने स्पेल में बिना ब्रेक के 240 गेंदें डाली।
1. रे प्राइस
रे प्राइस का नाम इस लिस्ट में दो बार है और वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे लंबा बॉलिंग स्पेल डालने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने साल 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 252 गेंदों का स्पेल किया था।