हरभजन सिंह ने सनराइजर्स के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी करने को लेकर दी प्रतिक्रिया

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के प्रमुख स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की थी। उन्होंने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। हरभजन सिंह ने कहा है कि उन्हें अभी काफी मेहनत करनी है।

हरभजन सिंह ने सोमवार को अपनी गेंदबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी और कहा कि कभी-कभी किसी एक गेंदबाज का रिकॉर्ड दूसरे बल्लेबाज के सामने अच्छा होता है तो उससे ही गेंदबाजी कराई जाती है। उन्होंने कहा,

कभी-कभी ऐसी फीलिंग होती है कि अगर ये गेंदबाज उस बल्लेबाज को बॉलिंग करेगा तो उसे विकेट मिलेगा। मेरे हिसाब से ये सब डिपेंड करता है कि आप गेम को किस तरह से देखते हैं और किस तरह से उस बारे में सोचते हैं। अगर कोई अच्छा गेंदबाज या बल्लेबाज है तो वो किसी के भी खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर सकता है।

ये भी पढ़ें: आखिर ओवर में संजू सैमसन के सिंगल नहीं लेने का कारण सामने आया, कुमार संगकारा ने किया खुलासा

हरभजन सिंह ने सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी करने को लेकर दी प्रतिक्रिया

हरभजन सिंह के मुताबिक टीम की जरुरत के हिसाब से ही एक प्लेयर को खेलना चाहिए। उन्होंने कहा,

टीम की जरुरत सबसे पहले आती है। कभी कभी ऐसा होगा कि जब एक प्लेयर के तौर पर आपको ज्यादा मौके नहीं मिलेंगे। जैसा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुआ कि मुझे सिर्फ एक ओवर ही गेंदबाजी करने का मौका मिला। आईपीएल एक लंबा टूर्नामेंट है और मुझे पता है कि टीम के लिए मुझे काफी काम करना है। कभी-कभी ऐसा होगा कि जब मुझे चार मुश्किल ओवर डालने पड़ेंगे। मुझे राइट हैंडर्स का विकेट निकालना होगा।

आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में हरभजन सिंह ने सिर्फ पहले ओवर में गेंदबाजी की थी और उसके बाद कप्तान इयोन मोर्गन ने उनसे पूरे मैच में गेंदबाजी नहीं करवाई। उस ओवर में उन्होंने डेविड वॉर्नर को लगभग आउट कर दिया था लेकिन कैच ड्रॉप हो गया था।

ये भी पढ़ें:"नीतीश राणा का चयन जल्द ही इंडियन टीम के लिए हो सकता है"

Quick Links