Harbhajan Singh Challenge Tanveer Ahmed: चैंपियंस ट्रॉफी के विवाद पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की फजीहत हुई है। पीसीबी चाहता था कि टूर्नामेंट का आयोजन पूरी तरह से पाकिस्तान में हो, लेकिन बीसीसीआई ने अपनी टीम को वहां का दौरा करने के लिए मना कर दिया था। इसी वजह से आईसीसी को हाइब्रिड मॉडल अपनाना पड़ा है। पीसीबी ने भी आईसीसी की बात मान ली है और अब टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर ही खेला जाना है। हालांकि, पीसीबी ने भी अपनी तरफ से कुछ शर्तें जरूर रखी हैं।
इसी बीच हरभजन सिंह का एक दो साल पुराना बयान काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पहले ही भविष्वाणी कर दी थी कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद का चैलेंज भी स्वीकार किया था। इस वकाये का दो साल पुराना वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा में है।
तनवीर अहमद ने हरभजन सिंह को दिया था चैलेंज
दरअसल, एक डिबेट शो के दौरान हरभजन सिंह इस बात पर अड़े हुए थे कि टीम इंडिया आईसीसी का कोई भी टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। इसी बात को लेकर शो के होस्ट ने भज्जी को उकसाते हुए कहा था कि आप ये कहें कि भारत वर्ल्ड कप खेलने के लिए भी पाकिस्तान नहीं आएगा। हरभजन का पारा चढ़ा हुआ था और उन्होंने गुस्से में कहा था कि हां नहीं आएंगे।
इसके बाद हरभजन ने कहा था कि भारतीय क्रिकेट पाकिस्तान के बिना भी आगे बढ़ सकता है और अगर पाकिस्तान क्रिकेट भारत के बिना आगे बढ़ सकता है, तो बढ़कर दिखाएं। फिर तनवीर अहमद भी इस मुद्दे पर बोलते दिखे। उन्होंने कहा कि मेरा इनको चैलेंज है कि पाकिस्तान में वर्ल्ड कप हो और ये ना आएं, तो मुझे बताएं। इस पर भज्जी ने कहा था कि ले लिया भाई तेरा चैलेंज।
आखिरकार हरभजन सिंह की बात सही साबित हुई है और वह इस चैलेंज को जीत चुके हैं। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करने वाली है। अब देखने वाली बात होगी कि तनवीर अहमद को अपना चैलेंज ज्यादा है या नहीं।