हरभजन सिंह ने आईपीएल की तैयारियों को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

हरभजन सिंह
हरभजन सिंह

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) इस वक्त आईपीएल 2021 (IPL 2021) की तैयारियों में जुटे हुए हैं। हरभजन इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे लेकिन आईपीएल नीलामी से पहले उनको रिलीज कर दिया गया। अब वो दोबारा ऑक्शन का हिस्सा हैं और उनकी बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए है।

हरभजन सिंह ने आईपीएल के पिछले सीजन में हिस्सा नहीं लिया था और आगामी सीजन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया है। क्रिकबज्ज से बातचीत के दौरान हरभजन सिंह ने कहा,

मेरे अंदर अभी काफी क्रिकेट बची हुई है और फिटनेस के हिसाब से भी मैं पूरी तरह फिट हूं। लॉकडाउन के दौरान मैंने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया। हालांकि दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से मैं आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाया। लेकिन अब मैं दोबारा मैदान में उतरने के लिए तैयार हूं और इसके लिए मैं अपनी पूरी तैयारी कर रहा हूं।

ये भी पढ़ें: 3 टीमें जो आईपीएल 2021 के ऑक्शन में एलेक्स हेल्स को खरीद सकती हैं

हरभजन सिंह ने आईपीएल 2020 में नहीं खेलने के अपने फैसले का समर्थन किया

हरभजन सिंह ने पिछले सीजन आईपीएल में नहीं खेलने के अपने फैसले का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के टाइम में वो अपनी फैमिली के साथ रहना चाहते थे। सीएसके के पूर्व खिलाड़ी ने कहा,

मैं अब अगले आईपीएल की तैयारी कर रहा हूं। पिछले साल भी मैं खेलना चाहता था लेकिन कोरोना वायरस की वजह नहीं खेल पाया। मुझे अपनी फैमिली के साथ रहना था और उस समय आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला सही था।

आपको बता दें कि हरभजन सिंह आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शमिल हैं। उनके नाम आईपीएल में कुल 150 विकेट हैं। 2008 से 2017 तक वो मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रहे और उसके बाद 2020 तक सीएसके के लिए खेले।

ये भी पढ़ें: भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की टिकट कहां और कैसे बुक करें ?

Quick Links