कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम इस आईपीएल (IPL) सीजन अपने घरेलू मैदान ईडेन गार्डेन में नहीं खेल पाएगी और इसको लेकर टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने निराशा जताई है। हरभजन सिंह के मुताबिक उन्हें इसका मलाल रहेगा कि केकेआर ईडेन गार्डेन में नहीं खेलेगी।
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान हरभजन सिंह ने कहा कि अगर उन्हें ईडेन गार्डेन में खेलने का मौका मिलता तो वो काफी खुश होते। उन्होंने कहा "ईडेन गार्डेन में मेरी काफी यादें जुड़ी हुई हैं। यहां तक कि जो दो टाइटल मैंने मुंबई इंडियंस की तरफ से जीते थे वो यहीं पर खेले गए थे। मेरे लिए ये काफी स्पेशल ग्राउंड है और यहां पर कोई क्रिकेट नहीं होगा। कहीं ना कहीं इसका दुख मुझे जरुर रहेगा लेकिन अब मेरे पास मौका है कि मैं दोबारा क्रिकेट खेल सकूं।"
ये भी पढ़ें: विराट कोहली का चौंकाने वाला बयान, कहा भारत नहीं ये टीम है टी20 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार
हरभजन सिंह आईपीएल में केकेआर का हिस्सा हैं
हरभजन सिंह इससे पहले आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे लेकिन इस सीजन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया था। नीलामी के दौरान केकेआर ने हरभजन को अपनी टीम में शामिल किया।
हाल ही में आईपीएल 2021 का पूरा शेड्यूल जारी हुआ है। इस सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी और पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा।
इस बार आईपीएल अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, चेन्नई और बेंगलुरु में खेला जाएगा। आईपीएल के मुकाबले भी पिछली बार की तरह इस बार भी बायो बबल में ही खेले जाएंगे। सभी आठ टीमें छह स्थानों पर बायो बबल में रहेंगी और यह देखा जाएगा कि प्रशंसकों को अनुमति दी जाएगी या नहीं।
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में करेंगे डेब्यू, बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने