इस बार भारत की टीम...पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर हरभजन सिंह का चौंकाने वाला बयान

भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर आया बड़ा बयान
भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर आया बड़ा बयान

एशिया कप 2023 (Asia Cup) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मुकाबले को लेकर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हाल-फिलहाल में जितने भी मैच भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हैं, उसमें हम कहते थे कि टीम इंडिया फेवरिट है लेकिन इस बार ऐसा नहीं है।

Ad

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच पल्लेकेले में खेला जाएगा। एशिया कप में ये भारत का पहला मैच होगा और टीम चाहेगी कि जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया जाए। इस मुकाबले पर हर एक फैन की निगाह टिकी हुई है। हालांकि इस बार पाकिस्तान टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है। पाकिस्तान ने नेपाल को पहले मैच में बुरी तरह हराकर शानदार शुरुआत की है और उनके सभी खिलाड़ी फॉर्म में लग रहे हैं।

भारत-पाकिस्तान का मुकाबला इस बार बराबरी का है - हरभजन सिंह

हरभजन सिंह के मुताबिक इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

वनडे फॉर्मेट टी20 के मुकाबले बाबर आजम को ज्यादा सूट करता है लेकिन उन्हें अपना गेम खेलने का समय मिल जाता है। इसके अलावा वनडे में बाबर आजम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया भी है। हाल-फिलहाल में हर समय हम यही कहते थे कि भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ फेवरिट है लेकिन इस बार ऐसा नहीं है और मुकाबला बराबरी का है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ होने वाले मैच के लिए अपने प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है। प्लेइंग XI में वही खिलाड़ी शामिल हैं जो नेपाल के खिलाफ टीम का हिस्सा थे। इससे पता चलता है कि पाकिस्तान की टीम इस वक्त काफी कॉन्फिडेंस में है। पाकिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में नेपाल को 238 रनों के अंतर से हराते हुए बड़ी जीत दर्ज की थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications