'अगर तुमने 10 हजार रन नहीं बनाया...',विराट कोहली को 2011 में भारतीय दिग्गज ने दी थी बड़ी सलाह

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Three - Source: Getty
विराट कोहली को लेकर आया बड़ा बयान

Harbhajan Singh reveals his words to Virat Kohli In 2011 : टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली को 2011 में ही उन्होंने कह दिया था कि अगर वो 10 हजार रन टेस्ट क्रिकेट में नहीं बना पाए तो अपने आप पर शर्म आनी चाहिए। हरभजन सिंह के मुताबिक वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 की उस टेस्ट सीरीज में फिडेल एडवर्ड्स ने उन्हें काफी परेशान किया था और तब विराट कोहली को अपने ऊपर शक होने लगा था।

दरअसल विराट कोहली ने 2011 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। हालांकि वेस्टइंडीज टूर पर वो बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच पारियों में विराट कोहली सिर्फ 76 रन ही बना सके थे। इस दौरान उनका औसत सिर्फ 15.20 का रहा था।

विराट कोहली को खुद के ऊपर शक होने लगा था - हरभजन सिंह

हरभजन सिंह के मुताबिक उस वक्त विराट कोहली को अपने ऊपर शक होने लगा था कि क्या वो वास्तव में बेहतर खिलाड़ी हैं। उन्होंने तरुवर कोहली के पोडकास्ट पर बातचीत के दौरान कहा,

अगर मैं आपको विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट के बारे में बताऊं तो शुरूआत में हम वेस्टइंडीज में थे। उस टूर पर फिडेल एडवर्ड्स ने उन्हें काफी ज्यादा तंग किया था। वो पगबाधा या शॉर्ट बॉल पर विराट कोहली को आउट कर रहे थे। हर बार विराट जल्द आउट हो जा रहे थे। इसलिए वह काफी ज्यादा निराश थे। उन्हें खुद के ऊपर शक होने लगा था और वो सवाल पूछने लगे थे कि क्या मैं बेहतर बल्लेबाज हूं। मैंने उनसे कहा कि तुम्हें अपने आप पर शर्मिंदा होना चाहिए अगर 10 हजार टेस्ट रन नहीं बना पाए। तुम्हारे पास टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने की क्षमता है। अगर तुम ऐसा नहीं कर पाए तो इसमें तुम्हारी ही गलती होगी। इसके बाद विराट कोहली ने जो किया वो सबके सामने है।

आपको बता दें कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 8848 रन बना चुके हैं और लगातार अगर खेलते रहे तो फिर 10 हजार रनों के आंकड़े को भी छू सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications