वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के संन्यास को लेकर पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh') ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने किरोन पोलार्ड को उनके आगे के फ्यूचर के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि मुंबई इंडियंस टीम में उनके साथ खेलना काफी शानदार रहा।
किरोन पोलार्ड ने बुधवार को अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। पोलार्ड इस समय मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में खेल रहे हैं। फैंस को इस तरह उनके रिटायरमेंट की उम्मीद नहीं थी। एक वीडियो मैसेज के जरिये पोलार्ड ने अपने निर्णय के बारे में खुलासा किया।
पोलार्ड ने अपने वीडियो मैसेज में कहा कि जब मैं 10 साल का था तो वेस्टइंडीज के लिए खेलना मेरा सपना रहा था। वनडे और टी20 में मुझे 15 साल तक वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है। काफी सोच-विचार के बाद मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।
किरोन पोलार्ड को लेकर हरभजन सिंह की प्रतिक्रिया
उनके रिटायरमेंट के बाद लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में हरभजन सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। हरभजन और किरोन पोलार्ड काफी समय तक आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए एक साथ खेले थे। स्पोर्ट्सकीड़ा पर हरभजन सिंह ने कहा,
मैं फ्यूचर के लिए किरोन पोलार्ड को अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मैंने आपके साथ काफी क्रिकेट खेला है और आप एक बहुत ही अच्छे साथी खिलाड़ी रहे हैं। आप एक ऐसे प्लेयर थे जिसे हर एक टीम पसंद करती थी। मुंबई इंडियंस टीम में आपके साथ इतने सालों तक खेलना काफी शानदार रहा। मैं जल्द ही आपसे मिलना चाहता हूं और आगे के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं।
आपको बता दें कि किरोन पोलार्ड ने 2007 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने 123 वनडे और 101 टी20 इंटरनेशनल मैचों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया था।