Hindi Cricket News : हरभजन सिंह ने पंजाब सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, खेल रत्न को लेकर प्रतिक्रिया

हरभजन सिंह
हरभजन सिंह

पूर्व महान भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह कुछ दिनों पहले राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिए जाने को लेकर सुर्खियों में थे लेकिन केंद्र सरकार की ओर से उनकी अर्जी खारिज हो गई। इस पर उन्होंने काफी निराशा जताते हुए कहा है कि उन्होंने तो बीती 20 मार्च को सारी कागजी कार्रवाई पूरी कर अपनी अर्जी पंजाब सरकार को भेज दी थी लेकिन इसके बाद भी लापरवाही हुई।

अपनी अर्जी रिजेक्ट होने पर उन्होंनें कहा है कि ऐसा पंजाब सरकार की ओर से देरी से आवेदन भेजने की वजह से हुआ है। उन्होंने पंजाब सरकार में खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी से अपील की है कि वह उन कारणों की जांच करवाएं, जिसकी वजह से उनका आवेदन केंद्रीय खेल मंत्रालय को देर से भेजा गया और फिर वहां उसे नकार दिया गया।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का मुख्य कोच बनने की दौड़ में शामिल हुआ यह बड़ा नाम

हरभजन सिंह ने इस मामले को लेकर अपने यूट्यूब चैनल ‘हरभजन टरबनेटर सिंह’ के माध्यम से एक वीडियो जारी करते हुए पंजाब सरकार के खेल मंत्री से अपील की है। हरभजन सिंह का कहना है कि मुझे मीडिया से पता चला है कि राजीव गांधी खेल रत्न के लिए पंजाब सरकार द्वारा दायर किए गए मेरे नामांकन को केंद्र द्वारा अस्वीकार कर दिया गया है।

youtube-cover

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि ऐसा कागजी कार्रवाई में देरी के कारण हुआ है, जिसकी वजह से मुझे इस साल पुरस्कार नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा है कि जब मैंने 20 मार्च 2019 को ही सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली थीं, तो आखिर इसमें देरी कैसे हो सकती है। हरभजन सिंह ने पंजाब सरकार से अपील की है, कि वह इस मामले में जांच करवाए कि आखिर देरी कहां पर हुई है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़