'मैं अपनी खुद की कहानी को थिएटर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म्‍स पर देखना चाहता हूं'

हरभजन सिंह ने अपनी बायोपिक पर राय दी
हरभजन सिंह ने अपनी बायोपिक पर राय दी

टीम इंडिया (India Cricket team) के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने खुलासा किया कि वह युवा महत्‍वकांक्षी क्रिकेटर से दिग्‍गज अंतरराष्‍ट्रीय खिलाड़ी बनने की अपनी यात्रा पर आधारित एक फीचर फील्‍म या वेब सीरीज बनाना चाहते हैं।

1998 से 2016 तक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व करने वाले हरभजन सिंह जल्‍द ही फिल्‍मी पर्दे पर नजर आएंगे। वह तमिल फिल्‍म फ्रेंडशिप से अपना डेब्‍यू करने जा रहे हैं।

हरभजन सिंह से एक इंटरव्‍यू में पूछा गया कि क्‍या बायोपिक की कोई योजना है। इस पर अनुभवी ऑफ स्पिनर ने कहा, 'हां, मैं अपनी कहानी थिएटर्स और ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्‍स पर देखना चाहूंगा। मेरे ख्‍याल से यह ऐसी चीज है, जो मेरे दिमाग में है।'

भज्‍जी ने आगे कहा, 'मैं अपनी जिंदगी के बारे में एक फिल्‍म या वेब सीरीज बनाना चाहता हूं। मैं अपनी कहानी बताना चाहता हूं- मैं कहां से आया, मैं अब जिंदगी में कहा हूं और अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं तो आपकी जिंदगी में क्‍या हो सकता है। चाहे वो वेब सीरीज हो या फिर फिल्‍म, मुझे नहीं पता, लेकिन ये पता है कि मैं करना जरूर चाहता हूं।'

भारतीय फिल्‍म इंडस्‍ट्री में खिलाड़‍ियों की बायोपिक बनना एक चलन सा बन गया है। महान एथलीट मिल्‍खा सिंह, मुक्‍केबाज एमसी मैरीकॉम, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पूर्व भारतीय कप्‍तान एमएस धोनी ने फिल्‍मी पर्दे पर धूम मचाई।

यह तुम्‍हारे बस की बात नहीं: हरभजन ने याद किया किस्‍सा

हरभजन सिंह ने भले ही पहले कभी पूरी फिल्‍म में काम नहीं किया हो। मगर उन्‍होंने कई विज्ञापनों में अभिनय किया। एक फिल्‍म में उनका छोटा सा रोल भी रहा।

यह पूछने पर कि कैमरा के सामने कोई परेशानी हुई तो भज्‍जी ने कहा कि खेलने से ज्‍यादा आसान काम ये लगा। एक्‍टर को रिटेक लेने की अनुमति होती है जबकि खेल में ऐसा नहीं होता।

हरभजन सिंह ने कहा, 'एक बार जरूर है कि मैंने कई रिटेक लिए, जो हमें क्रिकेट में नहीं मिलते। एक बार एक्‍शन हुआ तो अगली गेंद पर पूरा ध्‍यान लगाना होता है। वहीं फिल्‍म या विज्ञापन की शूटिंग में आपको मौके मिलते हैं। अगर आपने पहली बार में सही नहीं किया तो आप इसे बार-बार करके ठीक कर सकते हैं।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'कभी तो यह थकाऊ भी लगने लगता है, लेकिन यहां आपको अपने आप को साबित करने के कई मौके मिलते हैं और समय के साथ आप बेहतर होते जाते हैं। कैमरा का सामना करने की यह बड़ी अच्‍छी बात है। जिस कैमरा का सामना मैंने अपने पूरे करियर के दौरान किया, वहां आपको दूसरा मौका नहीं मिलता।'

हरभजन सिंह ने साथ ही खुलासा किया कि उनकी पत्‍नी गीता बसरा ने उन्‍हें कहा था कि एक्टिंग उनके बस की नहीं है।

भज्‍जी ने कहा, 'मैंने गीता बसरा से कोई सलाह नहीं ली। हमने फिल्‍म के बारे में दुर्लभ ही बातचीत की होगी। उसकी बड़ी अलग सोच है। उसने मुझे कहा, 'तुम इसमें क्‍यों आ रहे हो? यह तुम्‍हारे बस का नहीं।' मगर मैंने कहा ठीक है। जब तक मैं कोशिश नहीं करूंगा तब तक मुझे पता नहीं चलेगा। जब मैंने कोशिश की तो यह मुश्किल नहीं लगा। अगर आप कड़ी मेहनत करते हो तो अंत में सभी चीजें अच्‍छी होती हैं।'

हरभजन सिंह ने 103 टेस्‍ट, 236 वनडे और 28 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व किया, जिसमें उन्‍होंने क्रमश: 417, 269 और 25 विकेट लिए। हरभजन सिंह इस समय यूएई में कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ हैं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications