अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में समय आ गया है कि भारतीय टीम (India Cricket team) इशान किशन (Ishan Kishan) को मौका दे और वह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पारी की शुरूआत करें।
हरभजन सिंह ने कहा कि केएल राहुल को नंबर-4 पर बल्लेबाजी कराना चाहिए ताकि भारतीय टीम के टॉप-4 मजबूत हो। पाकिस्तान के खिलाफ इशान किशन को भारत की प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी, जहां उन्हें 10 विकेट की शिकस्त मिली।
रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग साझेदारी चार गेंदों तक चली, जब शाहीन अफरीदी ने रोहित को एलबीडब्ल्यू आउट किया। अगले ओवर में अफरीदी ने केएल राहुल को क्लीन बोल्ड कर दिया।
हरभजन सिंह ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, 'मैं लंबे समय से यह कह रहा हूं कि अब समय आ गया है कि इशान किशन को खिलाने की जरूरत है। उन्हें रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत करना चाहिए। कोहली तीसरे नंबर पर आएं और केएल राहुल चौथे नंबर पर खेले। नंबर-4 तक भारत की बल्लेबाजी बहुत मजबूत हो जाएगी।'
हरभजन सिंह ने साथ ही कहा कि अगर हार्दिक पांड्या उपलब्ध हो, तो वो उन्हें खिलाना जरूर पसंद करेंगे। पांड्या को अफरीदी की एक गेंद कंधे पर लगी थी, जिसके बाद उन्हें स्कैन्स के लिए ले जाया गया था। अब खबर आ चुकी है कि हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए फिट हैं।
हरभजन सिंह ने कहा कि सूर्यकुमार यादव पांचवें नंबर पर खेल सकते हैं, लेकिन फिर ऋषभ पंत को छठे नंबर पर जाना होगा। हालांकि, भज्जी ने कहा कि शार्दुल ठाकुर को आठवें नंबर पर खिलाना चाहिए।
हार्दिक पांड्या उपलब्ध रहे तो टीम में शामिल करूंगा: हरभजन
हरभजन ने कहा, 'ऋषभ पंत पांचवें नंबर पर आएं और अगर हार्दिक उपलब्ध हो तो छठे स्थान पर खेले। अगर वो ठीक हैं तो मैं उन्हें खिलाना पसंद करूंगा क्योंकि वो मैच विनर हैं। अगर वो फिट नहीं तो सूर्यकुमार यादव पांचवें स्थान पर आ सकते हैं और ऋषभ पंत छठा नंबर संभाले। रविंद्र जडेजा सातवें और शार्दुल ठाकुर आठवें नंबर पर खेले। वो बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग सभी कर सकता है। वह इस समय अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। उसने सीएसके के साथ आईपीएल का खिताब जीता तो वो विश्वास से भरा हुआ है। बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और शमी अगले तीन विकल्प हैं।'
हरभजन सिंह ने साथ ही कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ हार का ज्यादा प्रभाव भारत पर नहीं पड़ेगा क्योंकि यह टूर्नामेंट का पहला मैच था। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इस मैच से बड़ा फर्क पड़ेगा। निश्चित ही आप टूर्नामेंट की बेहतर शुरूआत करना चाहते हो। मगर अभी रास्ते बंद नहीं हुए हैं। वापसी की गुंजाइश है और भारतीय टीम मजबूत है। मुझे भरोसा है कि विराट कोहली और अन्य खिलाड़ी बैठकर सोचेंगे कि क्या गलत हुआ और अब सही फैसले लेकर दमदार वापसी करेंगे। भारतीय टीम इसके लिए पहचानी जाती है।'