Harbhajan Singh share movie poster of his upcoming movie: पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह अब डॉक्टर के किरदार में नजर आने वाले हैं। जॉन पॉल राज की तमिल फिल्म फ्रेंडशिप में एक्टिंग करने के बाद हरभजन सिंह एक बार फिर से फिल्म में दिखेंगे। हरभजन जॉन पॉल की अगली फिल्म सेवियर में एक डॉक्टर का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं। पूर्व खिलाड़ी ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। मंगलवार शाम हरभजन सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर मूवी में अपने किरदार का एक पोस्टर शेयर किया। वह इस फिल्म में डॉक्टर जेम्स मल्होत्रा की भूमिका में नजर आएंगे।
हरभजन सिंह के पोस्ट पर सूर्यकुमार यादव का मजेदार कमेंट
हरभजन सिंह ने इंस्टाग्राम पर सेवियर फिल्म का पोस्टर शेयर किया और इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि एक बार फिर निर्देशक जॉन और टीम के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं! यह फिल्म सभी के लिए एक संपूर्ण मनोरंजन का साधन होने वाली है। तैयार हो जाओ!
भज्जी के इस पोस्ट पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं। वहीं इस पोस्ट पर भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी एक मजेदार कमेंट किया। सूर्यकुमार ने लिखा कि भज्जू पा ये किस लाइन में आ गए आप। सूर्यकुमार के कमेंट का जवाब देते हुए हरभजन ने लिखा कि तेरा बड़ा भाई डॉक्टर बन गया देख जब सुई लगवानी हो याद करना।
बता दें कि हरभजन के साथ इस फिल्म में वीटीपी गणेश, जीपी मुथु और ओविया भी होंगे। हरभजन सिंह की यह पहली फिल्म नहीं है, वह पहले भी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वहीं हरभजन झलक दिखलाजा जैसे रियलटी शो का भी हिस्सा रहे हैं।
क्रिकेटर के बाद राजनेता बने
हरभजन सिंब ने 2021 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद हरभजन सिंह ने राजनीति में हाथ अजमाया। आम आदमी पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजा। भज्जी अभी भी लेजेंड्स लीग में खेलते हैं। इसके अलावा क्रिकेट एक्सपर्ट की भूमिका निभाते हैं। आईपीएल और अन्य क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान कमेंट्री भी करते हैं।