Harbhajan Singh slams Kamran Akmal : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने सिखों के बारे में जो हालिया बयान दिया था, उसको लेकर हरभजन सिंह ने एक बार फिर उनके ऊपर निशाना साधा है। कामरान अकमल ने हालांकि अपने बयान के लिए माफी मांग ली थी लेकिन हरभजन सिंह ने कहा है कि उन्हें दोबारा कभी ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए। हरभजन सिंह ने कामरान अकमल को सिखों का इतिहास याद दिलाया।
भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में खेले गए मुकाबले के दौरान कामरान अकमल ने एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने अर्शदीप सिंह और सिख कम्यूनिटी को लेकर घटिया टिप्पणी की थी। अर्शदीप सिंह जब पाकिस्तान के खिलाफ मैच में आखिरी ओवर डालने वाले थे तब कामरान अकमल ने पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान कहा था,
आखिरी ओवर अर्शदीप सिंह को करना है। वैसा उसका रिदम नहीं लग रहा लेकिन लग भी सकता है। आपको पता है कि 12 बज गए हैं।
कामरान अकमल इतना कहकर हंसने लगते हैं और उनके पास में बैठे पाकिस्तान के खेल पत्रकार शाहिद हाशिमी कहते हैं कि 12 बजे किसी सिख को नहीं देना चाहिए।
कामरान अकमल के इस बयान की हरभजन सिंह ने कड़ी निंदा की थी और इसके बाद कामरान अकमल ने माफी भी मांग ली थी। उन्होंने कहा था,
मुझे अपने हालिया बयान पर काफी पछतावा हो रहा है। मैं हरभजन सिंह और सिख कम्यूनिटी से माफी मांगता हूं। मेरे शब्द काफी अपमानजनक थे। पूरी दुनिया के सिखों को लेकर मेरे मन में काफी इज्जत है और मेरा उनका दिल दुखाने का कोई इरादा नहीं था। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।
"कामरान अकमल ने बहुत बेतुका बयान दिया है"
अब एक बार फिर हरभजन सिंह ने कामरान अकमल को लताड़ लगाई है। उन्होंने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा,
ये बहुत ही बेतुका बयान था। ऐसी हरकत कोई नालायक ही कर सकता है। इनके जितना मुंह लगो, अपने आपको ही नीचे गिराएंगे। कामरान अकमल क्रिकेटर होने के नाते और एक इंसान होने के नाते उन्हें ये समझना चाहिए कि किसी भी कौम या धर्म के बारे में अपशब्द नहीं बोलना चाहिए। कामरान अकमल को क्या सिखों का इतिहास पता है? आप अपने पूर्वजों से पूछिए कि 12 बजे सिख मुगलों के ऊपर हमला करके आपकी मातओं और बहनों को बचाकर लाते थे। इसलिए आप बकवास बंद कीजिए और अपने काम से काम रखिए। आपने माफी मांग ली है, ये काफी अच्छी बात है लेकिन दोबारा ऐसी हरकत मत करना।