IND vs PAK मैच के दौरान कामरान अकमल ने अर्शदीप सिंह पर की घटिया टिप्पणी, हरभजन सिंह का फूटा गुस्सा, पाकिस्तानी दिग्गज को मांगनी पड़ी माफी

कामरान अकमल ने हरभजन सिंह से मांगी माफी
कामरान अकमल ने हरभजन सिंह से मांगी माफी

Kamran Akmal Apologies to Harbhajan Singh : भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में खेले गए मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने विवादित बयान दिया था। उन्होंने अर्शदीप सिंह और सिख कम्यूनिटी को लेकर घटिया टिप्पणी की थी। इसके बाद हरभजन सिंह ने कामरान अकमल को लताड़ लगाई थी। अब कामरान ने हरभजन सिंह से अपने बयान के लिए माफी मांग ली है।

Ad

दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान भारत के लिए आखिरी ओवर अर्शदीप सिंह ने डाला था और सफलतापूर्वक रनों का बचाव किया था। जिस वक्त अर्शदीप गेंदबाजी कर रहे थे, कामरान अकमल पाकिस्तान के एआरवाई न्यूज में इंडिया-पाकिस्तान मैच पर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने इसी दौरान बयान दिया था,

आखिरी ओवर अर्शदीप सिंह को करना है। वैसा उसका रीजन नहीं लग रहा लेकिन लग भी सकता है। आपको पता है कि 12 बज गए हैं।

कामरान अकमल इतना कहकर हंसने लगते हैं और उनके पास में बैठे पाकिस्तान के खेल पत्रकार शाहिद हाशिमी कहते हैं कि 12 बजे किसी सिख को नहीं देना चाहिए।

Ad

ये वीडियो सामने आने के बाद हरभजन सिंह ने कामरान अकमल की काफी आलोचना की थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था,

लाख दी लानत तेरे कामरान अकमल...अपना गंदा मुंह खोलने से पहले तुम्हें सिखों के इतिहास के बारे में जानना चाहिए। हम सिखों ने तब आपकी मां और बहनों को बचाया, जब आक्रमणकारियों ने उनका अपहरण कर लिया था। निश्चित रूप से वह समय 12 बजे का ही रहा होगा. आपको शर्म आनी चाहिए।
Ad

कामरान अकमल ने हरभजन सिंह से मांगी माफी

वहीं कामरान अकमल ने भी अब सिख समुदाय और हरभजन सिंह से माफी मांग ली है। उन्होंने कहा,

मुझे अपने हालिया बयान पर काफी पछतावा हो रहा है। मैं हरभजन सिंह और सिख कम्यूनिटी से माफी मांगता हूं। मेरे शब्द काफी अपमानजनक थे। पूरी दुनिया के सिखों को लेकर मेरे मन में काफी इज्जत है और मेरा उनका दिल दुखाने का कोई इरादा नहीं था। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।

आपको बता दें कि इंडिया-पाकिस्तान का जब भी मैच होता है तो फिर काफी बयानबाजी देखने को मिलती है और इस चक्कर में कई बार पूर्व क्रिकेटर मर्यादा का उल्लंघन कर देते हैं और उन्हें माफी मांगनी पड़ती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications