भारत के खिलाफ हार के बाद क्या T20 World CUP से बाहर हो गई है पाकिस्तान की टीम? यहां जानिए पूरा समीकरण

पाकिस्तान टीम को तगड़ा झटका लगा है (Photo Credit - PCB)
पाकिस्तान टीम को तगड़ा झटका लगा है (Photo Credit - PCB)

Pakistan Super-8 Scenario Explained : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का परफॉर्मेंस अभी तक काफी खराब रहा है। उन्हें अपने पहले ही मैच में यूएसए जैसी टीम से हार का सामना करना पड़ा था और उसके बाद वो भारत से भी मुकाबला हार गए हैं। लगातार दो हार के बाद पाकिस्तान के ऊपर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। अब पाकिस्तान के लिए अगले दौर में जाना बेहद मुश्किल हो गया।

Ad

प्वॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान की स्थिति

पाकिस्तान की टीम ने अभी तक प्वॉइंट्स टेबल में अपना खाता तक नहीं खोला है। दो मैचों में मिली लगातार हार के बाद वो चौथे पायदान पर हैं। टीम इंडिया दो मैचों में दो जीत के साथ पहले और यूएसए की टीम दूसरे नंबर पर है। तीसरे पायदान पर कनाडा की टीम है।

Ad

पाकिस्तान के सुपर-8 में जाने का समीकरण हुआ मुश्किल

पाकिस्तान टीम को लगातार मिली दो हार के बाद अब उनका सुपर-8 में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है। अब चीजें उनके हाथ में नहीं रह गई हैं। अगर पाकिस्तान अपने बचे हुए दो मैच जीत भी ले, तब भी उनके 4 ही प्वॉइंट होंगे। ऐसे में उन्हें यही दुआ करनी होगी कि यूएसए की टीम अपने अगले दोनों ही मैच हार जाए। यूएसए को अभी भारत और आयरलैंड से खेलना है और इनमें से अगर किसी एक टीम को उन्होंने हरा दिया तो फिर 6 अंक के साथ वो सुपर-8 में पहुंच जाएंगे और पाकिस्तान बाहर हो जाएगी।

भारतीय टीम के अगले दो मैच कनाडा और यूएसए से हैं और ऐसे में टीम इंडिया से यही उम्मीद है कि वो भी कम से कम एक मैच जरुर जीतेंगे और 6 प्वॉइंट के साथ अगले दौर में जगह बना लेंगे। जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम 4 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर ही रह जाएगी और उनकी सुपर-8 से पहले ही विदाई हो जाएगी।

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूयॉर्क में खेले गए एक लो-स्कोरिंग मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया। भारतीय टीम जब 119 रनों पर ऑल आउट हुई तब किसी को नहीं लगा था कि यहां से वो जीत हासिल करेंगे। हालांकि जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 113 रन ही बना सकी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications