Irfan Pathan Dance After India win vs Pakistan : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूयॉर्क में खेले गए एक लो-स्कोरिंग मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया। भारतीय टीम जब 119 रनों पर ऑल आउट हुई तब किसी को नहीं लगा था कि यहां से वो जीत हासिल करेंगे। हालांकि जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 113 रन ही बना सकी। वहीं टीम इंडिया की इस जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल है। इसी बीच पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान का भी वीडियो सामने आया है, जिसमें वो डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।दरअसल वर्ल्ड कप 2023 के दौरान जब इरफान पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत के बाद राशिद खान के साथ डांस किया था, तो उस पर काफी बवाल मचा था। खासकर पाकिस्तानी फैंस को ये चीज बिल्कुल पसंद नहीं आई थी और उन्होंने इरफान पठान को काफी भला-बुरा कहा था।इरफान पठान ने भारत की जीत पर किया डांसअब एक बार फिर पाकिस्तान की हार पर इरफान पठान ने अपने डांस का वीडियो शेयर किया है। वो उसी अफगानी ट्यून पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके ऊपर पिछली बार किया था। आप भी देखिए उनके इस डांस का वीडियो। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराकर लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 19 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 119 का स्कोर बनाया था, जवाब में पाकिस्तान टीम पूरे ओवर खेलकर 113/7 का ही स्कोर बना पाई। भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (3/14) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पाकिस्तान को आखिरी 2 ओवर में 21 रन चाहिए थे लेकिन जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी कर उनको ये रन नहीं बनाने दिए।इस जीत के साथ भारत की टीम 2 मैचों में 4 अंक लेकर ग्रुप ए में पहले स्थान पर आ गई है। यूएसए की टीम भी 4 अंक के साथ दूसरे और कनाडा की टीम 2 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं, पाकिस्तान और आयरलैंड 2-2 हार के साथ क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर है।