'अब गर्दा उड़ेगा भईया'- आयरलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या के खतरनाक स्पेल की हुई जमकर तारीफ, फैंस ने दिए जबरदस्त रिएक्शंस 

हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट हासिल किए (Photo: ICC)
हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट हासिल किए (Photo: ICC)

Hardik Pandya Performance Against Ireland: टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण का आठवां मैच भारत बनाम आयरलैंड हो रहा है। न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, जिसे टीम के गेंदबाजों ने बिल्कुल सही साबित किया। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या सबसे सफल गेंदबाज रहे।

पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही आयरिश टीम पर हमला बोल दिया। आयरलैंड की पूरी टीम 16 ओवरों में 96 रन पर सिमट गई।

हार्दिक पांड्या ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में 27 रन देकर तीन अहम विकेट हासिल किए। उनके अलावा अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह के खाते में 2-2 विकेट आए। वहीं, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया। पांड्या की गेंदबाजी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।

आयरलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या की खतरनाक गेंदबाजी को लेकर आये रिएक्शंस

(शानदार हार्दिक पांड्या को इसी फॉर्म में प्रदर्शन जारी रखना होगा।)

(हार्दिक पांड्या ने अब भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप मे 16 विकेट लिए हैं। वह इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज के रूप में इरफान पठान की बराबरी कर चुके हैं।)

(टीम इंडिया के लिए आदर्श शुरुआत, गेंदबाजों ने अपना काम अच्छा किया। अर्शदीप 2, सिराज 1, बुमराह 2, हार्दिक 3 और अक्षर 1 विकेट। अब देखते हैं कि रोहित और विराट मैच खत्म करने में कितने ओवर लेंगे।)

(हार्दिक पांड्या ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया और इस मैच से उन्हें काफी आत्मविश्वास मिलेगा। उम्मीद है कि अब वह पहले की तरह ही मैच खत्म करेंगे। जब वह इस तरह की गेंदबाजी करते हैं और फिर बल्ले से शॉट लगाते हैं तो कोई भी उनकी बराबरी नहीं कर सकता।)

(हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का अच्छा प्रदर्शन।)

(आईपीएल के आधार पर हेटर्स ने हार्दिक पांड्या पर संदेह किया और अब वह अपने देश के लिए सबसे बड़े मंच पर प्रदर्शन कर रहे हैं।)

(हार्दिक पांड्या ने क्या शानदार गेंदबाजी की लेकिन कृपया अपना हेडबैंड हटा दो भाई।)

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications