भारत के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने भारतीय टीम के ऑलराउंडर को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी है। इरफान पठान ने यह भी बताया कि कैसे हार्दिक पांड्या के पास भारत के बेन स्टोक्स बनने की काबिलियत है।
स्टोर स्पोर्ट्स के शो Cricket Connected में बात करते हुए इरफान पठान ने कहा कि भारतीय टीम के पास भी क्वालिटी ऑलराउंडर हैं, लेकिन उनमें से कोई बेन स्टोक्स की तरह नहीं है। इरफान पठान ने कहा,
"हमारे पास टैलेंट हैं, ऐसा नहीं है कि हमारे पास कोई काबिलियत नहीं है। हमारे पास हार्दिक पांड्या हैं और हमने विजय शंकर को भी कुछ समय के लिए मौका दिया। हमारे पास रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे ऑलराउंडर हैं, जोकि स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं। हालांकि जिस तरह का इम्पैक्ट आपको फास्ट-बॉलिंग ऑलराउंडर से चाहिए, तो आपको सुनिश्चति करना होगा कि यह खिलाड़ी आगे आकर अपने देश को मैच जिताए। इसके बाद ही वो बेन स्टोक्स की श्रेणी में आ पाएंगे।"
इरफान पठान ने यह भी कहा है कि हार्दिक पांड्या को आगे आकर मैच विनिंग परफॉर्मेंस देने होंगे। उनके मुताबिक हार्दिक पांड्या के पास काबिलियत है और टीम उनके ऊपर विश्वास भी दिखाती है।
उन्होंने कहा,
"आप अगर हार्दिक पांड्या को देखेंगे, तो इतने कम मैचों में भी उन्होंने जो अभी तक किया है उससे दो स्टेप्स और आगे आना होगा। पूरी बात टीम को मैच जिताने की है। इस बात में कोई शक नहीं है कि उनमें काबिलियत है और टीम से समर्थन भी मिल रहा है।"
इरफान पठान को लगता है कि हार्दिक पांड्या को थोड़ी ऊपर बल्लेबाजी करनी होगी
मुंबई इंडियंस सेट-अप में हार्दिक पांड्या को ऊपर बल्लेबाजी का मौका दिया जाता है और उन्होंने ज्यादातर मौकों पर टीम के लिए अच्छा भी किया है। इरफान पठान को लगता है कि भारतीय टीम में भी हार्दिक पांड्या को भी इसी रोल में आना चाहिए।
इरफान पठान ने कहा,
"हार्दिक पांड्या को ऊपर बल्लेबाजी करनी होगी, लेकिन उसके लिए टीम कॉम्बिनेशन देखना होगा। वो जब मुंबई इंडियंस के लिए ऊपर बल्लेबाजी करने आते हैं, तो अच्छा करते हैं। भारतीय टीम के लिए भी ऐसा होता है, तो हो सकता है वो भी बेन स्टोक्स जैसा परिणाम दे सकते हैं। उन्हें अपने टैलेंट को प्रदर्शन में तब्दील करना होगा।
हार्दिक पांड्या जब से पूरी तरह से फिट हुए हैं उसके बाद से उन्होंने उच्च स्तर पर क्रिकेट नहीं खेली है। हालांकि उनकी नजर सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल पर होगी, जहां वो एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए आयरलैंड टीम का ऐलान