मैं तो जनवरी में ही फिट हो गया था...हार्दिक पांड्या ने IPL 2024 में गेंदबाजी करने को लेकर किया बड़ा खुलासा

India v Pakistan - ICC Men
India v Pakistan - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

टीम इंडिया (IndianCricketTeam) के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (HardikPandya) ने आईपीएल 2024 (IPL) के आगाज से पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि वो आईपीएल के इस सीजन गेंदबाजी करेंगे या नहीं करेंगे। हार्दिक पांड्या के मुताबिक वो पूरी तरह से फिट हैं और आगामी सीजन में गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे। पांड्या ने बताया कि वो जनवरी में ही फिट हो गए थे लेकिन उस वक्त कोई सीरीज नहीं थी, इसी वजह से उन्होंने नहीं खेला था।

हार्दिक पांड्या की अगर बात करें तो वो वर्ल्ड कप 2023 के दौरान इंजरी का शिकार हुए थे। इसके बाद से उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला है और डायरेक्ट आईपीएल के जरिए ही वापसी करेंगे। हार्दिक इस सीजन मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलेंगे और ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये रहेगा कि वो गेंदबाजी करेंगे या नहीं।

मैं आईपीएल 2024 के दौरान गेंदबाजी करुंगा - हार्दिक पांड्या

वहीं हार्दिक पांड्या ने अपनी फिटनेस को लेकर अपडेट देते हुए कहा है कि वो पूरी तरह से फिट हैं और गेंदबाजी करेंगे। मुंबई इंडियंस के कप्तान ने कहा,

हां, मैं गेंदबाजी करुंगा। वर्ल्ड कप में मेरी इंजरी अलग इंजरी थी। मेरी पिछली इंजरी से इसका कोई लेना-देना नहीं था। मेरी फिटनेस से भी इसका कोई लेना-देना नहीं है। जब मैं फिट हुआ था तो उस वक्त अफगानिस्तान सीरीज का आगाज हुआ था। मैं तब से ही फिट हूं लेकिन उसके बाद से खेलने के लिए कोई मैच ही नहीं था ।

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने इससे पहले कहा था कि वो पूरी तरह से फिट होकर ही मैदान में वापस आना चाहते थे। उन्होंने कहा कि वो खुद का बेस्ट वर्जन चाहते थे। अगर वो अपने पुराने वर्जन में ही वापस आ जाते तो फिर कोई फायदा नहीं रहता। हार्दिक के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए उन्होंने ऐसा किया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now