Natasha Stankovic romantic instagram story: भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक की लाइफ में पिछले साल जो भी हुआ वह किसी से छिपा नहीं है। साल 2024 की शुरुआत से ही हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक की खबरें आने लगी थीं और जुलाई महीने में दोनों ने एक ज्वाइंट सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने तलाक की खबर को कंफर्म कर दिया था। तलाक के बाद हार्दिक पांड्या का नाम कई हसीनाओं के साथ जोड़ा गया था।
वहीं हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा को लेकर खबर थी कि वह अपने करीबी दोस्त अलेक्जेंडर एलिक्स को डेट कर रही हैं। दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है। हालांकि, नताशा स्टेनकोविक और अलेक्जेंडर एलिक्स ने इस बारे में कोई भी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की। वहीं नताशा की हालिया इंस्टाग्राम स्टोरी को देखकर लग रहा है कि हार्दिक पांड्या के बाद उन्हें फिर से प्यार हो गया है। चलिए आपको पूरा माजरा क्या है, इस बारे में बताते हैं।
हार्दिक पांड्या के बाद दोबारा प्यार में पड़ीं नताशा स्टेनकोविक?
नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी और अपने से जुड़े लोगों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस की इंस्टाग्राम पोस्ट से ज्यादा इंस्टाग्राम स्टोरी खास होती हैं। नताशा अपने मन के विचारों को स्टोरी पर बखूबी शेयर करती रहती हैं। नताशा की इंस्टाग्राम स्टोरी को देखकर लगता है जैसे वह हार्दिक पांड्या को अभी तक भूल नहीं पाई हैं और इशारों- इशारों में उन्हें कुछ समझाना चाह रही हैं या फिर उन पर तंज कस रही हैं। इसी कड़ी में नताशा स्टेनकोविक ने शुक्रवार शाम अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर स्टोरी शेयर की है, जिसे देख लग रहा है कि नताशा को एक बार फिर से अपना प्यार मिल गया है।
दरअसल, नताशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी मिरर सेल्फी शेयर कर उस पर रोमांटिक गाना 'धीरे- धीरे तेरा हुआ' लगाया हुआ है। नताशा बहुत ही कम हिंदी फिल्मों के सॉन्ग लगाकर अपनी स्टोरी शेयर करती हैं।