IND vs ENG: 3 बड़ी गलतियां जो पहले T20I में दमदार जीत के बावजूद भारत से हुईं, सीरीज में आगे पड़ सकती हैं भारी

Neeraj
India v England - 1st T20I - Source: Getty
India v England - 1st T20I - Source: Getty

Team India Mistakes Despite Win in First T20I: भारतीय क्रिकेट टीम ने कोलकाता में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड को एकतरफा अंदाज में हराया है। पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने इंग्लैंड को केवल 132 के स्कोर पर ही रोक दिया था। जवाब में भारतीय टीम ने केवल 12.5 ओवर में ही इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। जहां स्पिनर्स ने बेहद किफायती गेंदबाजी की तो वहीं प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे इकलौते विशेषज्ञ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी कहर बरपाया। बल्लेबाजी में युवा अभिषेक शर्मा के छक्कों की बारिश के बाद इंग्लैंड के लिए वापसी के रास्ते एकदम बंद हो गए। इस दमदार जीत के बावजूद भारत की ओर से कुछ गलतियां देखने को मिली। एक नजर डालते हैं ऐसी ही तीन बड़ी गलतियों पर।

Ad

#3 सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर देखा गया था कि तिलक वर्मा की शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तीन नंबर छोड़ दिया था। हालांकि, इस मैच में सूर्यकुमार खुद तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए और खाता खोले बिना ही आउट भी हो गए। सूर्यकुमार की बल्लेबाजी पिछले कुछ समय से लगातार चिंता का विषय रही है। तीन नंबर पर लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे तिलक को हटाकर खुद बल्लेबाजी के लिए आना उनका गलत फैसला रहा।

#2 हार्दिक पांड्या की महंगी गेंदबाजी

इस मुकाबले में जहां भारत के सभी गेंदबाजों ने छह रन प्रति ओवर भी खर्च नहीं किया तो वहीं हार्दिक पांड्या अकेले ऐसे गेंदबाज रहे जिन्होंने 10 रन प्रति ओवर से भी अधिक खर्च किए। हार्दिक से नई गेंद से गेंदबाजी कराई गई थी, लेकिन पहले दो ओवरों में ही उन्होंने 27 रन लुटा दिए थे। उनकी इस गेंदबाजी ने इंग्लैंड को पैर जमाने का मौका दे दिया था, लेकिन भला हो स्पिनर्स का जो भारत को वापस मैच में लेकर आए। तेज गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम हार्दिक पर काफी भरोसा दिखा रही है, लेकिन उनका इस तरह का प्रदर्शन टीम को भारी पड़ सकता था।

#1 पांचवें गेंदबाज का फीका प्रदर्शन

भारत ने इस मुकाबले में दो विशेषज्ञ स्पिनर्स को मौका दिया था तो वहीं ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी बेहतरीन स्पिनर हैं। वरुण चक्रवर्ती ने तीन और अक्षर ने दो विकेट लेकर अपने सेलेक्शन को सही साबित किया, लेकिन तीसरे स्पिनर रवि बिश्नोई विकेट लेने में असफल रहे।

भारतीय टीम के लिए पांचवा गेंदबाज परेशानी का सबब बन सकता है। भारतीय टीम लगातार ऑलराउंडर पर काफी निर्भर दिखाई दे रही है और यही वजह है कि वो पांच विशेषज्ञ गेंदबाज नहीं उतारते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications