भारत में इस समय लॉकडाउन है। 21 दिनों तक सभी को घर पर रहने के आदेश जारी किए गए हैं और प्रधानमंत्री मोदी ने भी यही अपील की है। ऐसे में क्रिकेटर्स भी घर पर ही वक्त बिता रहे हैं। इसी बीच हार्दिक पांड्या की भी एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वो अपनी मंगेतर नताशा स्टेनकोविक के साथ समय बिताते नजर आ रहे हैं।भारतीय क्रिकेटरों के लिए इस समय घर पर टाइम बिताना काफी मुश्किल हो रहा है। वे लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैन्स से जुड़े हुए हैं और अलग-अलग तरह की गतिविधियां कर रहे हैं। इसी कड़ी में नताशा ने भी एक तस्वीर शेयर की है।ये भी पढ़ें: पुलिस को मारने वाली वीडियो पर भड़के हरभजन सिंह, ट्विटर पर निकाला गुस्सा View this post on Instagram #stayhomestaysafe #quarantine @hardikpandya93 A post shared by Nataša Stanković✨ (@natasastankovic__) on Mar 25, 2020 at 8:32am PDTइस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि इस मुश्किल की घड़ी में भी उन्होंने रोमांस का तरीका ढूंढ निकाला है। इस समय वो साथ हैं और क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। उनकी इस तस्वीर को फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है और यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है। बता दें कि हार्दिक पांड्या की पिछले साल दिसंबर में लंदन में पीठ की सर्जरी हुई थी। इससे उबरकर वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम में वापसी करने वाले थे लेकिन उस सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और बाकी मैच कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिए गए। हार्दिक पांड्या अब आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे भी अभी टाल दिया गया है।गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या ने साल 2020 के पहले दिन नताशा को प्रपोज किया था और फिर रिंग पहनाते हुए उनके साथ सगाई की थी। इस कपल की सगाई की तस्वीरें भी काफी वायरल हुई थीं।