चेहरे पर झूठी मुस्कान, दिल में छुपा गम...,' जिंदगी की उठा पटक के बीच हार्दिक पांड्या का पहला रिएक्शन आया सामने

Sneha
Hardik Pandya First Public Appearance After Divorce With Natasha Stanković
हार्दिक पांड्या (Photo Credit - Instagram/hardikpandya93/X/mufaddal_vohra)

Hardik Pandya first reaction after Team India captaincy snub and Natasa seperation: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए पिछले कुछ महीने काफी संघर्ष से भरे रहे हैं। उनकी पर्सनल लाइफ में भी कुछ सही नहीं चल रहा है। हार्दिक का अपनी पत्नी नताशा स्टाकोविक से तलाक हो गया है। वहीं, उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को भारतीय टी20 टीम की कमान सौंप दी गई है। इन सब के बीच हार्दिक एक इवेंट में दिखाई दिए, जहां उनके चेहरे पर गम साफ दिखाई दे रहा था। हालांकि, उन्होंने फैंस के लिए चेहरे पर झूठी मुस्कान दिखाने की कोशिश की लेकिन अपना गम नहीं छुपा पाए।

जिंदगी की उठा पटक के बीच हार्दिक का पहला रिएक्शन

हार्दिक पांड्या 'खेल परिधान ब्रांड' के लॉन्च के मौके पर दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने अपनी फिटनेस और बाकी चीजों को लेकर बात की। हार्दिक ने कहा कि मुझे इस बात का बिल्कुल पता नहीं था कि फिटनेस की वजह से मेरे साथ क्या हो सकता है, लेकिन मैं बस यह बात महसूस करता हूं कि हमेशा हर चीज में नंबर 1 बनना है। इस एक आदत की वजह से मैं जब युवा था तो काफी ज्यादा ट्रेनिंग करता था, मैं अपनी हद को हमेशा ही बढ़ाता रहता था, काफी ज्यादा दौड़ लगाया करता था। इसी वजह से मेरा जो बेस है, वो काफी ज्यादा मजबूत है।

हार्दिक ने आगे कहा कि मुझे अपने शरीर को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं थी, ना ही इस बात का पता था कि अपनी फिटनेस को किस तरह से बेहतर किया जाए, हालांकि मेरी आधारशिला मजबूत थी और सारी आधारभूत चीजें ट्रेनिंग के दौरान सही से की थी, जिसे मुझे करना चाहिए था। इसी वजह से मुझे टॉप लेवल पर अच्छा करने में मदद मिली। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कभी-कभी दिमाग को बिना विचारों के रखना जरूरी है। जब मेरा ट्रेनर मुझे 10 पुश अप करने को कहता है तो मैं हमेशा 15 पुश अप करता हूं। इससे मेरा स्टैमिना बढ़ा और मुझे लगता है कि हर कोई जो फिटनेस जर्नी शुरू करना चाहता ,है उसे इस पर ध्यान क्रेंद्रित करना चाहिए।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पांड्या का बड़ा टेस्ट

टीम इंडिया ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। इस टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या ने कमाल का प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अब टीम इंडिया को अगला आईसीसी टूर्नामेंट 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी खेलना है। लेकिन 50 ओवर के फॉर्मेट में हार्दिक की गेंदबाजी फिटनेस को लेकर संदेह बना हुआ है। ऐसे में हार्दिक को साल के अंत में विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी फिटनेस को साबित करना होगा। बता दें कि हार्दिक ने अपना आखिरी वनडे मैच 2023 वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, तब वह चोटिल होकर शेष टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications