हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक हुए अलग, सोशल मीडिया पोस्ट में दोनों ने दी ऑफिशियल जानकारी

 हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक हुए अलग, सोशल मीडिया पोस्ट में दोनों ने दी ऑफिशियल जानकारी
हार्दिक और नताशा हुए अलग (Photo Courtesy : instagram/hardikpandya93)

Hardik Pandya & Natasa part-ways mutually: भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी ने आधिकारिक तौर पर एक दूसरे से दूरी बना ली है। पिछले कुछ महीनों से हार्दिक और नताशा के रिश्तों को लेकर लगातार खबरें चल रही थी लेकिन अब दोनों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये अपने अलग होने की पुष्टि जारी की है। हार्दिक और नताशा आपसी सहमति से अलग हो गए हैं। दोनों दंपति ने 31 मई 2020 को लॉकडाउन में शादी की थी जबकि उसी साल 5 महीने पहले 1 जनवरी 2020 को दोनों की सगाई हुई थी लेकिन अब 4 साल बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गए हैं।

हार्दिक और नताशा ने इन्स्टाग्राम पोस्ट पर क्या लिखा?

हार्दिक पांड्या और नताशा ने एक समय पर इन्स्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किये जिसमें दोनों ने एक ही बात लिखी और कहा कि, '4 साल साथ रहने के बाद, हम दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हमने एक साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और इस रिश्ते को कायम रखने के लिए अपना सब कुछ लगा दिया। हमारा मानना है कि यह फैसला हम दोनों के हित में है। हमारे लिए यह एक कठिन निर्णय था क्योंकि हमने एक दूसरे की खुशी, सम्मान और सहयोग को देखते हुए एक साथ मजा उठाया और हम एक परिवार की तरह आगे बढ़े थे।

बेटे अगस्त्या की दोनों मिलकर करेंगे देखभाल

हार्दिक और नताशा को एक बेटा भी है जिसका नाम अगस्त्या है। हालांकि इन दोनों के अलग होने पर अब सबसे बड़ा सवाल है कि बेटे अगस्त्या देखभाल कौन रखेगा? इस सवाल का जवाब भी हार्दिक और नताशा ने अपनी पोस्ट में दिया और कहा कि, 'हम दोनों के पास अगस्त्या के रूप में एक बेटा है, जो हम दोनों की जिन्दगी का केंद्र बना रहेगा और हम अगस्त्या के सह-अभिभावक होंगे। हम उसे वह सब कुछ देंगे जो हम उसकी खुशी के लिए कर सकते हैं।'

हार्दिक और नताशा ने अंत में लिखा कि, 'इस कठिन और संवेदनशील समय के दौरान हमें गोपनीयता प्रदान करने के लिए हम आपके समर्थन और समझ का अनुरोध करते हैं। हार्दिक/नताशा।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications