Watch Video: हार्दिक पांड्या का वडोदरा में हुआ जोरदार स्वागत, T20 WC चैंपियन खिलाड़ी के लिए उमड़ा फैंस का हुजूम

हार्दिक पांड्या काफी समय बाद अपने शहर वड़ोदरा आए हैं (Photo Credit: Instagram/hardikpandya93)
हार्दिक पांड्या काफी समय बाद अपने शहर वड़ोदरा आए हैं (Photo Credit: Instagram/hardikpandya93)

Hardik Pandra grand welcome in Vadodara: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल खिलाड़ियों का अपने होमटाउन लौटने का सिलसिला जारी है। इस क्रम में टूर्नामेंट में उपकप्तानी करने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम भी शुमार हो गया है। हार्दिक ने सोमवार, 15 जुलाई को सोशल मीडिया पर शाम में वडोदरा आने की बात का खुलासा किया था और तभी से उनके स्वागत की जोरदार तैयारियां शुरू हो गईं थी। हार्दिक ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल की जीत के 16वें दिन घर वापसी की और इस दौरान रोड शो भी किया। ऑलराउंडर खिलाड़ी के रोड शो के दौरान फैंस भारी संख्या में मौजूद दिखे, जिन्हें देखकर हार्दिक भी काफी खुश नजर आए।

वडोदरा में हुआ हार्दिक का जोरदार स्वागत

टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीत का 4 जुलाई को विक्ट्री परेड करते हुए जश्न मनाया था। इस दौरान सभी खिलाड़ी ओपन बस में नजर आए थे। कुछ वैसा ही हार्दिक पांड्या ने वडोदरा में किया। फैंस के बीच ओपन बस से गुजरे और हाथ में तिरंगा लहराते नजर आए। दाएं हाथ के ऑलराउंडर ने जिस ओपन बस का इस्तेमाल किया, उसमें सामने की तरफ 'हार्दिक पांड्या प्राइड ऑफ वडोदरा' लिखा हुआ था।

आप भी देखें वीडियो:

हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में किया था शानदार प्रदर्शन

यूएसए और वेस्टइंडीज में खेले गए टूर्नामेंट से पहले हार्दिक पांड्या की फॉर्म पर काफी सवाल थे, क्योंकि मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में उनका गेंद और बल्ले से फ्लॉप प्रदर्शन रहा था। इसी वजह से इरफ़ान पठान समेत कई क्रिकेट के जानकर और फैंस उनकी लगातार आलोचना भी कर रहे थे। हालांकि, हार्दिक ने टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए सभी को गलत साबित किया। उन्होंने टूर्नामेंट में 144 रन बनाए और 11 विकेट भी अपने नाम किए।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में अहम समय पर हार्दिक पांड्या ने खतरनाक दिख रहे हेनरिक क्लासेन को आउट किया और फिर अंतिम ओवर में डेविड मिलर का विकेट लेकर भारत की जीत पक्की कर दी थी। हार्दिक की शानदार प्रदर्शन के लिए हर तरफ तारीफ हो रही है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications