ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आईपीएल (IPL) के अपने बेस्ट सीजन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी सफलता का श्रेय मुंबई इंडियंस की टीम को ही दिया है। हार्दिक पांड्या के मुताबिक आज वो जिस मुकाम पर हैं, मुंबई इंडियंस के सपोर्ट के बिना वो यहां तक नहीं पहुंच पाते।
हार्दिक पांड्या की अगर बात करें तो उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2015 के सीजन में मुंबई इंडियंस से ही की थी। उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए कई सीजन तक खेला और जबरदस्त प्रदर्शन भी किया। आईपीएल में दमदार परफॉर्मेंस के वजह से ही हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम में भी मौका मिला था और वो इतने बड़े स्टार खिलाड़ी बने। पिछले दो सीजन से हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे थे लेकिन अब एक बार फिर मुंबई इंडियंस टीम में वापसी की है।
आईपीएल 2015 की वजह से मैं आज इस मुकाम पर हूं - हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान 2015 के आईपीएल सीजन को अपने करियर का सबसे बेस्ट सीजन बताया। उन्होंने कहा,
वो काफी स्पेशल था। उसी वजह से शायद आज मैं यहां पर बैठा हूं। अगर वो चीज ना हुई होती तो फिर शायद मैं यहां पर नहीं होता। मैं काफी भाग्यशाली था कि पूरे सीजन के दौरान काफी बड़े पैमाने पर टीम के लिए योगदान देने में सफल रहा। मैंने करो या मरो वाले मुकाबले में दो बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता था और वो मेरी बेस्ट मेमोरी थी। वो मेरी जिंदगी का सबसे बेस्ट साल था। यहीं से सफर की शुरुआत हुई थी। इस लम्हे की वजह से ही गुजरात का लड़का अपने सपने को पूरा कर पाया था।
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या अब आईपीएल 2024 से मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।