3 ऑलराउंडर जो अपनी तेज गेंदबाजी और बल्लेबाजी से चैंपियंस ट्रॉफी में मचा सकते हैं तबाही, हार्दिक पांड्या बनेंगे टीम इंडिया के ट्रंप कार्ड?

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Photo Credit_Getty)
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Photo Credit_Getty)

Pace bowling all rounder Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का कारवां अब अपने सफर पर चलने को तैयार है। इस मेगा इवेंट का स्टेज पूरी तरह से सज चुका है। जहां बुधवार को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले मैच के साथ ही आगाज हो जाएगा। पाकिस्तान और यूएई में होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए सभी 8 बेस्ट वनडे टीमें तैयार हैं। जिनकी नजरें 9 मार्च को होने वाले फाइनल मैच को अपने नाम करने पर टिकी होंगी।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रही 8 टीमों के पास एक से एक स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं। इस टूर्नामेंट में जिस तरह इस टूर्नामेंट में बल्लेबाज और गेंदबाज अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं उसी तरह ऑलराउंडर्स भी इसमें खास रोल अदा करने वाले हैं। जिसमें पेस बॉलिंग ऑलराउंडर्स भी मौजूद हैं। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 पेस बॉलिंग ऑलराउंडर जो चैंपियंस ट्रॉफी में रनों और विकेटों का लगा सकते हैं अंबार।

3. अजमतुल्लाह ओमरजई (अफगानिस्तान)

अफगानिस्तान की टीम इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में अंडरडॉग के रूप में खेलने उतर रही है। इस टीम के खिलाड़ी यहां इस बार बड़ा धमाका कर सकते हैं। राशिद खान, मोहम्मद नबी और रहमानुल्लाह गुरबाज की खूब बातें हो रही हैं। लेकिन ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इस अफगानी पेस बॉलिंग ऑलराउंडर ने पिछले कुछ समय से बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अच्छा किया है। ऐसे में वो चैंपियंस ट्रॉफी में भी हरफनमौला साबित हो सकते हैं।

2. मार्को यानसेन (दक्षिण अफ्रीका)

दक्षिण अफ्रीका की टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में एक दावेदार के रूप में उतर रही है। इस टीम में एक से एक मैच विजेता खिलाड़ी हैं, जिसमें स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्को यानसेन टीम का सबसे बड़ा फैक्टर साबित हो सकते हैं। इस प्रोटियाज ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अब तक अपने करियर में जरूरत के वक्त बल्लेबाजी में खास योगदान दिया है तो साथ ही गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करते रहे हैं। ऐसे में यानसेन एक अहम रोल अदा कर सकते हैं।

1. हार्दिक पांड्या (भारत)

टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे बड़ी दावेदार के रूप में उतर रही है। मेन इन ब्लू के पास जबरदस्त दमखम नजर आ रहा है। टीम में बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी में मजबूती दिख रही है, जिसमें स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अलग ही प्रभाव छोड़ते हैं। भारतीय टीम के लिए हार्दिक पिछले कुछ वक्त से गेंद और बल्ले दोनों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में उनका इस चैंपियंस ट्रॉफी में जलवा देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications