Hardik Pandya Post Fan Thanks Natasa Stankovic: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं। हार्दिक बीते कई दिनों से अपने खेल के साथ निजी जिंदगी के लिए भी चर्चा में रहे हैं। वहीं हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ में इस साल जो कुछ भी हुआ वह किसी से छिपा नहीं है। हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ में कितनी भी उथल- पुथल क्यों ना हुई हो लेकिन उन्होंने इसका असर अपने खेल पर नहीं पड़ने दिया है। बल्कि हार्दिक पांड्या पहले से भी ज्यादा किलर फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
देश भर में हार्दिक पांड्या के लाखों करोड़ों फैंस हैं, हार्दिक पांड्या की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है। उनके सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 35.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, वह अपनी तस्वीरें अपने जिम वीडियोज फैंस के साथ शेयर करते हैं। इसी कड़ी में हार्दिक पांड्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें हार्दिक पांड्या के फैन ने नताशा स्टेनकोविक को थैंक्स बोला है। आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
हार्दिक पांड्या की पोस्ट पर फैन ने नताशा को बोला थैंक्स
हार्दिक पांड्या ने मंगलवार दोपहर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी एक तस्वीर फैंस के बीच साझा की है। हार्दिक इस तस्वीर में किलर लुक में पोज दे रहे हैं। फैंस उनकी इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। कोई हार्दिक के कमबैक की तारीफ कर रहा है तो हार्दिक पांड्या की पर्सनैलिटी की तारीफ कर रहा है। इसी बीच हार्दिक पांड्या की पोस्ट पर खास कमेंट देखने को मिला, जिस पर एक फैन ने हार्दिक की जगह नताशा को थैंक्स बोला है।
फैन ने हार्दिक की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि थैंक्स नताशा धोखा देने के लिए हमारे किंग ने कमबैक किया (आगे हार्ट इमोजी शेयर की है)। वहीं एक अन्य फैन ने हार्दिक की तारीफ करते हुए लिखा कि नताशा के जाने के बाद और ज्यादा स्मार्ट हो गए हैं हार्दिक भइया, तलाक का ग्लो है। हार्दिक पांड्या अपने शानदार प्रदर्शन के चलते सुर्खियों में रहते हैं।