3 भाईयों की जोड़ी जो IPL में मचा चुके अलग-अलग टीमों से धमाल, दो विदेशी खिलाड़ी भी शामिल

हार्दिक पांड्या-क्रुणाल पांड्या (Photo Credit_X/@mipaltan)
हार्दिक पांड्या-क्रुणाल पांड्या (Photo Credit_X/@mipaltan)

3 Brothers Pair Succeed in IPL : क्रिकेट जगत की सबसे एक्साइटिंग टी20 लीग आईपीएल का अपना ही एक खास क्रेज है। इस टी20 लीग में खेलने के लिए पूरे क्रिकेट जगत से खिलाड़ियों की दिलचस्पी देखी जाती है। आईपीएल ने अपने ऐतिहासिक सफर को 17 साल पूरा कर लिया है और वो अब 18वें एडिशन की तरफ अग्रसर है। इस टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक देश-विदेश के सैकड़ों खिलाड़ी खेल चुके हैं।

Ad

आईपीएल में इन तमाम खिलाड़ियों के बीच भाईयों की जोड़ी छायी रही है। इस लीग के इतिहास में भाईयों की जोड़ी की बात करें तो इसमें कई टीमों में भाईयों की जोड़ी खेलती रही है। तो चलिए आज हम इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 भाईयों की जोड़ी जो आईपीएल में अलग-अलग टीमों के साथ दिखा चुके हैं धमाल।

Ad

3.सैम करन-टॉम करन

इंग्लैंड के भाईयों की जोड़ी सैम करन और टॉम करन भी आईपीएल में खेले हैं। जिसमें सैम करन की बात करें तो वो अब तक आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के साथ खेल चुके हैं, तो वहीं टॉम करन की बात करें तो उन्होंने इस लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स के अलावा दिल्ली कैपिटल्स से खेला है।

2.इरफान पठान-युसुफ पठान

आईपीएल के सफर में सबसे पहली भाईयों की जोड़ी पठान ब्रदर्स की रही है। टीम इंडिया के लिए सबसे सुपरहिट भाईयों की जोड़ी साबित होने वाले इरफान पठान और युसुफ पठान का आईपीएल में भी कई साल तक जलवा देखने को मिला। इरफान और युसुफ कभी एक टीम में नहीं खेले। जहां युसुफ की बात करें तो वो कई साल तक राजस्थान रॉयल्स में खेले। इसके बाद वो कोलकाता नाइट राइडर्स पहुंचे और फिर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले। तो वहीं इरफान ने किंग्स इलेवन पंजाब के साथ शुरुआत करने के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स से काफी साल तक खेलते रहे। इसके बाद वो सनराइजर्स हैदराबाद, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स से होते हुए गुजरात लायंस की टीम से खेले।

1.हार्दिक पांड्या-क्रुणाल पांड्या

आईपीएल के इतिहास में भाईयों की जोड़ी में सबसे प्रख्यात जोड़ी में से एक स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या की रही है। इन दोनों पांड्या ब्रदर्स ने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत मुंबई इंडियंस के साथ की। मुंबई पलटन के लिए कई साल तक खेलने के बाद 2022 के मेगा ऑक्शन में हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस चले गए तो वहीं क्रुणाल लखनऊ सुपरजायंट्स में चले गए। जिसके बाद अब हार्दिक फिर से मुंबई में लौट आए हैं, तो वहीं क्रुणाल आरसीबी में जा चुके हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications